Dark Mode
विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

विश्व जनसंख्या दिवस पर कार्यशाला का हुआ आयोजन

परिवार कल्याण कार्यक्रमों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा कार्मिकों का किया सम्मान


धौलपुर । विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन तथा जनसंख्या नियंत्रण हेतु दम्पतियों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने हेतु प्रेरित करने के लिए जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।   कार्यशाला के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जयंती लाल मीणा ने संबोधित करते हुए कहा कि देश में जनसंख्या तेजी से बढ़ रही है तथा अधिक जनसंख्या की वजह से संसाधनों की कमी होती जा रही है। जनसंख्या वृद्धि का मुख्य कारण है अशिक्षा आमजन को परिवार नियोजन अपनाने हेतु प्रेरित करने की आवश्यकता है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव में हम लें ये संकल्प" "परिवार नियोजन को बनाएंगे खुशियों का विकल्प"
थीम पर  जनसंख्या स्थिरीकरण गतिविधियां आयोजित की जा रही है। उन्होंने आशा सहयोगिनियों, एएनएम को संबोधित करते हुए कहा कि  योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन के साधन अपनाने हेतु प्रेरित करे। कार्यक्रम में अतिरिक्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गौरव मीणा ने  परिवार नियोजन में सहभागिता, परिवार नियोजन के उपलब्ध साधनों की जानकारी, परिवार सीमित रखने, सीमित परिवार के लाभों, प्रसवोत्तर परिवार कल्याण सेवाएं, गर्भपात पश्चात परिवार कल्याण सेवाएं, विवाह की सही आयु (लड़के की 21 व लड़की की 18 वर्ष), विवाह के पश्चात कम से कम दो वर्ष बाद पहली संतान, दो बच्चों के बीच कम से कम तीन साल का अंतर रखने सहित परिवार नियोजन के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा की  11 से 24 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के दौरान जिले के चयनित चिकित्सा संस्थानों पर लाभार्थियों को स्थाई एवं अस्थाई साधनों यथा-नसबंदी ,आईयूसीडी  पीपीआईयूसीडी  कंडोम , गोलियां  अंतरा आदि की सेवाएं प्रदान की जावेगी। चिकित्सा संस्थानों पर आने वाले योग्य दंपतियों को बास्केट ऑफ चॉइसेज के बारे के बता कर उचित परामर्श प्रदान करे।
कार्य शाला में उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ चेतराम मीणा ने राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे टोबेको फ्री यूथ कैंपेन के अंतर्गत तंबाकू उत्पादों के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में बताया साथ ही कहा की फील्ड विजित के दौरान आमजन को तंबाकू उत्पादों का सेवन नही करने के लिए प्रेरित करे। कार्यशाला के दौरान जिला कार्यक्रम प्रबंधक शशांक वशिष्ठ ने भी अपने विचार रखे।

परिवार कल्याण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों का हुआ सम्मान

विश्व जनसंख्या दिवस के मौके पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा परिवार नियोजन के कार्यक्रम में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले 37
चिकित्सा कर्मियों को सम्मानित किया गया। एसीएमएचओ डॉ. गौरव मीणा ने बताया कि जिले भर में जनसंख्या वृद्धि को रोकने के लिए चलाए जा रहे परिवार नियोजन कार्यक्रम में आशा सहयोगिनी के साथ एएनएम और चिकित्सा कर्मियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।  कार्यशाला के दौरान चिकित्सा कार्मिकों का प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया गया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!