बरसों पुराना विवाद निपटा, आश्रम छात्रावास का मार्ग हुआ सुगम
उदयपुर । राज्य सरकार द्वारा जारी प्रशासन गांव के संग अभियान और महंगाई राहत कैंप में जहां हर वर्ग को सौगात दी जा रही है वहीं बरसों पुराने विवादों का निपटारा करते हुए कई पक्षों को राहत भी प्रदान की जा रही है।
ऐसा ही मामला आया इंटाली खेड़ा में, जहां आपसी समझाइश से विवाद का निपटारे के साथ राजकीय आश्रम छात्रावास इंटाली खेड़ा का मार्ग सुगम हुआ। शिविर प्रभारी सुरेंद्र बी पाटीदार ने बताया कि राजकीय आश्रम छात्रावास इंटाली खेड़ा व खातेदार हीरा पिता केवा जी डांगी के मध्य रास्ते का विवाद कई वर्षों से चल रहा था। प्रकरण शिविर में आने पर शिविर प्रभारी ने राजस्व विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम का गठन कर विवाद के निस्तारण के निर्देश दिए, जिसकी पालना में संयुक्त टीम ने मौके पर उपस्थित होकर राजकीय आश्रम छात्रावास व खातेदार हीरा के मध्य समझाइश करवा कर इस प्रकरण का निस्तारण करवाया। छात्रावास के बच्चों के हित में हीरा ने सार्वजनिक रास्ता दर्ज करवाने के सहमति प्रदान कर विवाद को निपटाने में सहयोग दिया। इसके बाद टीम द्वारा मार्किंग व नफ्ती की गई और सभी ने हीरा की सहजता व समझदारी के लिए आभार जताया।