 
                        
        फांसी का फंदा लगाकर युवक ने की खुदख़ुशी, पुलिस जुटी जाँच मे
दौसा .  दौसा के जयपुर स्थित राजपूत छात्रावास के समीप एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। कंट्रोल रूम की सूचना पर दोसा कोतवाली थाने के डीओ बाबूलाल जाट जाप्ते  के साथ घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर कमरे का दरवाजा तोड़कर पंखे से लटके युवक को नीचे उतारकर दोसा जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है वहीं परिजनों को सूचना दी गई परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परीजनों के सुपुर्द किया। वही कोतवाली के हेड कॉन्स्टेबल बाबूलाल ने बताया कि मृतक का नाम मोहित पुत्र हरिनारायण मीणा ग्राम कानेटी  जिला जयपुर का रहने वाला है जो दौसा में रहकर कम्पीटिशन की तैयारी करता था। 
 
                                                                        
                                                                    