जयपुर के वेयरहाउस में युवक की हत्या, सिर पर भारी चीज से वार किया
जयपुर। जयपुर के बगरू इलाके में अज्ञात बदमाशों ने एक युवक की हत्या कर शव को वेयर हाउस में फेंक दिया। बदमाशों ने वेयरहाउस में काम करने वाले चौकीदार के सिर पर भारी वस्तु से वार कर हत्या की। जानकारी मिलने पर रात 1 बजे बगरू थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद पुलिस ने क्राइम सीन को सील कर दिया।
सुबह 6 बजे एफएसएल की टीम को मौके पर बुलाया गया। एफएसएल की टीम ने मौके से कई फुटमार्क लिए। इसके बाद शव को बगरू सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया गया।
फोन नहीं उठाने पर व्यक्ति को भेजा
बगरू थाना सीआई हरीश सोलंकी ने बताया- मृतक की पहचान गणेश गुर्जर के रूप में हुई हैं। वह वेयरहाउस में चौकीदार काम किया करता था। वेयरहाउस में मालिक ने रात को उसे फोन किया तो उसने नहीं उठाया। इस पर मालिक ने दूसरे व्यक्ति को वेयरहाउस में भेजा। दूसरे चौकीदार ने जब गेट खोला तो वेयर हाउस में गणेश गुर्जर का शव पकड़ा था। इस पर चौकीदार ने मालिक को जानकारी दी।
सालों से काम कर रहा था
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। एफएसएल ने सबूत जुटाए। मृतक गणेश गुर्जर(29) श्योपुर का रहने वाला हैं। वह फैक्ट्री में कई सालों से काम कर रहा था। मौके पर सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को नहीं मिले हैं। हम लोग जांच कर रहे हैं।