लाइसेंसी बंदूक से युवक ने खुद को मारी गोली
उत्तर प्रदेश के आगरा के थाना बसौनी के ग्राम ताल के पुरा में शनिवार को एक युवक ने लाइसेंसी बंदूक से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि उसकी पहचान विपिन भदौरिया के तौर पर हुयी है। पुलिस ने बताया कि घटना की जानकारी के बाद जांच शुरू कर दी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।