युवा समाज का नेतृत्व करने के लिए बना है, नशे के लिये नहीं
-13 जी छोटी में ऑपरेशन सीमा के तहत कार्यक्रम आयोजित
श्रीगंगानगर । नशा मुक्ति महाअभियान और जिला कलक्टर सौरभ स्वामी एवं जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख के नेतृत्व में चलाए जा रहे ऑपरेशन सीमा कार्यक्रम के तहत गांव 13 जी छोटी में सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग की ओर से विक्रम ज्याणी द्वारा एनएपीडीडीआर (नेशनल एक्शन प्लान फॉर ड्रग डिमांड रिड्यूकेशन) के अंतर्गत युवाओं को जागृत करने के लिये नाटक मंचन किया गया।
कलाकारों ने नाटक में दिखाया कि एक नौजवान जिसके ऊपर उसकी मां को बहुत भरोसा होता है कि वह बड़ा होकर उसका सहारा बनेगाए नाम रोशन करेगा। जब वह नशे में पड़कर अपनी जिंदगी बर्बाद कर लेता है और अपने घर के सारे सामान को नशे के लिये बेच देता है। वह अपनी मां को भी मारता है कि तू मुझे नशा लाकर दे। तब मां यह कहने के लिए मजबूर हो जाती है कि ‘‘आखिर मैंने तुझे पैदा ही क्यों किया’’। नाटक के जरिये बताया गया कि देश का युवा समाज का नेतृत्व करने के लिए बना है, नशे करने के लिये नहीं।
अभिनय करते हुए ज्याणी ने बताया कि नौजवानों को समाज का नेतृत्व करने के लिए तैयार किया जाएगा। इसके लिये वाईएलटीपी ‘‘यूथ लीडरशिप ट्रेनिंग प्रोग्राम आर्ट ऑफ लिविंग’’ द्वारा श्रीगंगानगर की चितलांगिया धर्मशाला में 24 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजित किया जाएगा। यह पूर्णतया निःशुल्क रहेगा। कार्यक्रम में विद्यार्थी व ग्रामवासियों ने भाग लिया। अंत में ज्याणी द्वारा नशा नहीं करने की शपथ दिलाई व ‘‘मुझे गर्व है मैं नशा मुक्त हूं’’ की टी-शर्ट का वितरण किया गया। ऑपरेशन सीमा यूथ क्लब का गठन किया गया।
ग्रामीणों ने ज्याणी, आर्ट ऑफ़ लिविंग के हरीश शर्मा, संतोष पाराशर का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सैकड़ों विद्यार्थीयो सहित अनेक ग्रामीण अभिभावक उपस्थित थे।