टोंक में ‘‘युवा संवाद’’ कार्यक्रम का आयोजन
युवाओं को मिलना चाहिए राजनीति में उचित अवसर-पायलट
टोंक । वर्तमान समय में देश व प्रदेश के जो हालात है, उस पर गहनता के साथ विचार होना चाहिए। आज दिल्ली में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पदक जीतकर देश का नाम रोशन करने वाले पहलवान न्याय की मांग को लेकर परेशान है, उनके सपने चूर-चूर हो रहे है, इससे पहले केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये तीन काले कृषि कानूनों को लेकर किसानों द्वारा किये गये आंदोलन में सैकड़ों किसानों की मौत हुई, आज किसान भी परेशान है। पूर्व उप-मुख्यमंत्री टोंक विधायक सचिन पायलट बुधवार को जिला युवा कांग्रेस के तत्वाधान में शहर के भूतेश्वर माहदेव मंदिर परिसर में आयोजित युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे। पायलट ने कहा कि जब तक नौजवान देश की तरक्की में केन्द्र बिन्दू में नहीं रहेगें, देश सही दिशा में नहीं जा सकता। उन्होने कहा कि हमें आज राजनीति में युवाओं को उचित अवसर प्रदान करना है, वर्तमान में जरूरत है कि नौजवानों को बेहतर सकारात्मक सोच के साथ राजनीति में अवसर दिया जाये। राजनीति में आज बड़े बदलाव की जरूरत है। उन्होने युवाओं को आहवान किया कि देश व प्रदेश में यदि भ्रष्टाचार हो रहा है तो उसका विरोध करना चाहिए। भ्रष्टाचार के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लडऩी है, आज नौजवान अपने भविष्य को लेकर आश्वस्त नहीं है, युवाओं के मन में न्याय की उम्मीद खत्म नहीं होनी चाहिए। मैने अपने राजनीतिक जीवन में सदा नौजवानों को राजनीति में लाने के लिए कभी विरोध नहीं किया। भ्रष्टाचार व नौजवानों के बेहतर भविष्य के लिए सदा विरोध किये है। हमारी ताकत हमारी एकता है, हमें अमीरी-गरीबी की खाई को पाटना है। किसानों की दशा व दिशा बदलनी है, यह काम सिर्फ युवा व महिला शक्ति कर सकती है। प्रदेश की दशा सुधारने के लिए कोई देव शक्ति नहीं आयेगी, हमें खुद इस दिशा में काम करना है। पायलट ने कहा कि मैं जो बोलता हूं वह करके रहता हूं और करके रहूंगा, चाहे मेरे सामने कितनी ही विपरीत परिस्थितयां आयेे। मैं अपनी बात पर कायम रहा हूं। सबको साथ लेकर चलने से सफलता मिलती है। तत्पश्चात पायलट ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दिल्ली में आलाकमान से बात हुई है, मैंने अपनी सारी बात आलाकमान के सामने रख दी है, अब आलाकमान को ही निर्णय लेना है कि क्या किया जाये? । आलाकमान से हुई सार्थक वार्ता के बाद मेरे द्वारा 30 मई के बाद किये जाने वाले आंदोलन को स्थगित कर दिया गया है। इस अवसर पर पायलट ने युवाओं एवं बुजर्गो को घूमने के लिए टोंक शहर में एक सिटी पार्क बनाने की बात कहते हुए एक करोड़ रूपये विधायक कोष से देने की घोषणा की है। इस अवसर पर पूर्व विधायक कमल बैरवा ने कहा कि पायलट आज गरीबों, मजदूरों एवं युवाओं के लिए संघर्ष कर रहे है। राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा करके जो युवाओं को संदेश दिया, उसे आगे बढ़ाना है। इस मौके पर हुए युवा संवाद कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष हंसराज गुंजल, मालपुरा अध्यक्ष मंशाराम स्वामी, देवली-उनियारा अध्यक्ष घनश्याम, टोंक शहर अध्यक्ष विनोद बोकण आदि सहित जिले के युवा वेदप्रकाश गुर्जर, कालूराम गुर्जर कठमाणा, मजहर आलम टोंक, अभिषेक विश्रोई जोधपुर, फैज मोहम्मद टोंक, देवराज गहलोद नानेर आदि ने भाग लेकर प्रदेश में युवाओं का बेहतर भविष्य बनाने पर जोर दिया। इससे पूर्व पायलट ने ग्राम कुहाड़ा खुर्द इन्दोकिया, अलीयारी, बासखारोलान हमीरपुर, लांबाकला एवं ग्राम बावड़ी में ग्रामीणों से मुलाकात कर विगत दिनों आये अंधड़ से प्रभावित लोगों के हाल चाल जाने। इस मौके पर प्रभारी महेन्द्र सिंह खेड़ी, जिलाध्यक्ष लक्ष्मण चौधरी गाता, पूर्व विधायक कमल बैरवा, सभापति अली अहमद, उप-सभापति बजरंग लाल वर्मा, पीसीसी सदस्य सऊद सईदी, युवा नेता हंसराज गाता, प्रवक्ता जर्रार खान, कमलेश चावला, रामलाल सेलीवाल, नाथूलाल चांवरिया, जिला उपभोक्ता मंच करोली देवकरण गुर्जर, हंसराज फागणा, देशरथ गुर्जर, सम्पत महुवा, रेल लाओ संघर्ष समिति के अध्यक्ष अकबर खान, जावेद, फिरोज खान एवं युसुफ युनिवर्सल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात पायलट विगत दिनों शहर में आये अंधड़ में एक ही परिवार के तीन सदस्यों की हुई मौत पर उनके परिजनों से मिलने उनके धन्ना तलाई स्थित निवास पर जाकर उन्हें ढांढस बंधाकर 12 लाख रूपये की आर्थिक सहायता सहित क्षतिग्रस्त मकान की मरम्मत कराने, पीडि़त परिवार को चिरंजीवी योजना से जोडऩे एवं घायलों का बेहतर इलाज कराने के लिए अति. जिला कलेक्टर को निर्देश दिये।