महाविद्यालयों, कोचिंग संस्थानों में विद्यार्थियों को दी फ्लैगशिप योजनाओं एवं
सुजस मोबाइल एप की जानकारी
सवाई माधोपुर । अतिरिक्त निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग राजस्थान के निर्देशानुसार सहायक निदेशक सूचना एवं जनसम्पर्क सवाई माधोपुर हेमन्त सिंह ने बुधवार को जिले में संचालित कोचिंग संस्थानों, निजी व राजकीय महाविद्यालयों में पहुंचकर युवाओं को राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही विभाग द्वारा प्रारम्भ किए गए सुजस मोबाइल एप की उपयोगिता के बारे में जानकारी प्रदान की।
राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने के दिशा में सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने एक अभिनव पहल की है। जिले के युवा सरकारी योजनाओं की पर्याप्त जानकारी के माध्यम से ना केवल स्वयं लाभांवित होंगे, बल्कि जरूरतमंद नागरिकों को राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलवा सकेंगे। इस उद्देश्य से जिले के शैक्षणिक संस्थाओं में पहुंचकर युवाओं को जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित परिचर्चा, प्रश्नोत्तरी एवं प्रचार सामग्री वितरण की जा रही है।
इस दौरान उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना, मुख्यमंत्री युवा संबल योजना, मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना, पालनहार योजना, मुख्यमंत्री एकलनारी सम्मान सहित सरकार की सभी फ्लैगशिप योजनाओं की पात्रता, आवेदन करने की प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज के बारे में युवाओं को जागरूक किया। उन्होंने सरकारी योजनाओं की बेहतर जानकारी प्रदान करने के लिए विद्यार्थियों को अपने मोबाइल में सुजस एप डाउनलोड करवाकर एप पर उपलब्ध विभिन्न सुविधाओं से अवगत करवाया।
सहायक जनसम्पर्क अधिकारी सुरेन्द्र कुमार मीना ने “सुजस मोबाइल एप” के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि युवा प्रतिभागी एवं आमजन के लिये यह एप बहुत ही उपयोगी साबित हो रहा है इस एप को प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड कर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे प्रतिभागी इसके माध्यम से मुख्यमंत्री के द्वारा समय-समय पर प्रदेश में विभिन्न योजनाओं के लोकार्पण, शिलान्यास, फैक्ट चेक न्यूज, जनघोषणा पत्र, सफलता की कहानियां, सरकार के फलैग्शिप कार्यक्रम और उपलब्धियां, राज्य सरकार की महत्वपूर्ण निर्णायक उपलब्धियां सहित अन्य योजनाओं के बारे मे विस्तार से जानकारी प्राप्त हो सकती है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि डीआईपीआर के दैनिक सुजस ई-बुलेटिन, दैनिक वीडियों-बुलेटिन, न्यूज पॉडकास्ट मोबाइल फोन पर प्राप्त करने के लिए 8302130052 पर मिस्डकॉल कर सकते हैं।
कनिष्ठ सहायक किरोड़ी लाल मीना ने जिला प्रशासन के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म फेसबुक, ट्वीटर, यूट्यूब से विद्यार्थियों अवगत कराते हुए बताया कि इनके जुड़ने पर उन्हें जिले में समय-समय पर होने वाली प्रभारी मंत्री, प्रभारी सचिव, सम्भागीय आयुक्त, जिला कलक्टर व जिला प्रशासन के क्षेत्र भ्रमण एवं जनसुनवाई कार्यक्रमों की जानकारी मिलती है। जिससे वे अपनी समस्याओं से प्रशासन को समय पर अवगत करवा सकते है। उन्होंने सीएम हैल्पलाइन नम्बर 181 की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
इस दौरान शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य गोपाल सिंह, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य कमलेश मीना, रणथम्भौर नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य हेमन्त शर्मा, विधि क्लासेज के निदेशक इन्जिनियर धर्मवीर चौधरी सहित कार्यालय के कार्मिक व शैक्षणिक संस्थानों के विद्यार्थीगण उपस्थित रहे।