
महावीर पार्क के सौंदर्यीकरण का कार्य शुरू, आयुक्त ने निरीक्षण कर व्यवस्था देखी
सवाई माधोपुर। नगर परिषद क्षेत्र में पार्कों की साफ-सफाई एवं सौंदर्यकरण का कार्य शुरू हो गया हैं। बुधवार को आयुक्त होतीलाल मीना ने नगर परिषद क्षेत्र में स्थित पार्कों में पहुंचकर निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं का जायजा लिया। आयुक्त ने बताया कि सौंदर्यकरण के तहत महावीर पार्क के अंदर स्थित सफाई शाखा, विद्युत शाखा और बागवान शाखा को गुलाबी रंग से पोता जा रहा है। पार्क के अंदर सभी विद्युत पोल पर खराब लाईटों को सही करवाकर चालू करवा दिया गया है। पार्क के अंदर बोरिंग मशीन खराब पड़ी हुई थी, इसे भी सही करवाकर चालू करवा दिया गया। आयुक्त ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए पार्क में कुछ दिनों से खराब अवस्था में पड़ी हुई आर ओ मशीन को ठीक करवा दिया गया है, साथ ही पानी के लिए रखी हुई टंकियों की सफाई भी करवाई गई है। इससे यहां सुबह भ्रमण करने के लिए आने वाले लोगों एवं राहगीरों को फिल्टर युक्त पानी पीने को मुहैया हो सकेगा। पार्क में क्षतिग्रस्त पड़ी हुई टाइलों को हटवाकर नई टाइलें लगवाई जा रही है, साथ ही बैठने के लिए पार्क में लगी हुई क्षतिग्रस्त बेंचों को हटवा दिया गया है। अब यहां नई बैंचे लगवाई जाएगी ताकि सुबह भ्रमण करने वाले लोगों एवं राहगीरों को बैठने में असुविधा न हो। पार्क में स्थित शौचालय की भी साफ-फाई करवाई गई है। आयुक्त मीणा ने बताया कि महावीर पार्क के साथ ही अन्य पार्को में सफाई कार्य नियमित रूप से करवाया जाएगा एवं टीम द्वारा समय-समय पर निरीक्षण कर जायजा भी लिया जाएगा। इसके लिए सभी प्रभारी एवं कर्मचारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। जिला कलेक्टर द्वारा इस विषय को गंभीरता से लिया जा रहा है। इसमें किसी प्रकार की कोताही पाए जाने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान सहायक अभियंता नीलम कोठारी, भंवर लाल सैनी, कनिष्ठ अभियंता राज प्रताप सिंह राणावत, वरिष्ठ स्वास्थ्य निरीक्षक गजेन्द्र सिंह राजावत, कनिष्ठ अभियंता विद्युत राजवीर गुर्जर, पवन सैनी एवं अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।