
आयुष ग्राम योजना में चिन्हित किए 4 गांव, प्रशिक्षण शिविर लगाए
बारां। आयुष ग्राम योजना के तहत जिले के शाहबाद ब्लॉक में केलवाड़ा व देवरी तथा किशनगंज ब्लॉक में जलवाड़ा व रामगढ़ ग्राम पंचायत का चयन किया गया है। वहीं बुधवार को आयुष ग्राम केलवाड़ा, जलवाड़ा, रामगढ़ में प्रशिक्षण शिविर लगाए गए। जिसमें आयुर्वेद, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, वन व कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने भाग लिया। केलवाडा शिविर का उद्घाटन सरपंच प्रतिनिधि कपिल राठौर ने किया। प्रशिक्षण के प्रथम सत्र मे डॉ. हेमराज मीणा ने आयुष ग्राम से संबंधित कार्य योजना के बारे में जानकारी दी। केलवाड़ा चिकित्सा अधिकारी डॉ. निवेश ने आयुर्वेद जीवन शैली, आहार-विहार, दिनचर्या, ऋतुचर्या, स्थानीय पादपों की पहचान व उनके उपयोग के बारे में जानकारी करवाई।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग प्रशिक्षण सत्र में सुनीता चौधरी व धर्मेंद्र राठौर दांता, डॉ. रितु चंदेल, डॉ. अजय सिंह चौहान, डॉ. छाया त्यागी व डॉ. लीना वर्मा ने औषधियों और उनके घरेलू उपयोग के बारे में बताया। वन विभाग की जानकारी रामकिशन नागर ने दी। आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ. वीरेंद्र कुमार सोहाया व टीम ने प्रशिक्षण का निरीक्षण एवं अवलोकन किया। सहायक निदेशक डॉ. अजय कुमार नागर ने बताया कि सभी आयुष ग्राम पंचायत मुख्यालयों के साथ-साथ उनके परिधीय गांवों में शिविर इसी माह में लगाएंगे।
आयुष ग्राम जलवाडा नोडल प्रभारी डॉ. प्रताप मेहता ने प्रशिक्षण शिविर में विभाग द्वारा की जा रही विभिन्न योजनाओ की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस माह में विभिन्न आयुष गांवों में स्वास्थ्य शिविर और प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रशिक्षण में होम्योपैथी विभाग से डॉ. निहारिका मीणा, डॉ. निशा मीणा एवं यूनानी चिकित्सा विभाग के कार्मिक उपस्थित थे। इसी प्रकार आयुष ग्राम रामगढ़ के प्रशिक्षण में ग्राम नोडल डॉ. हेमराज सेन ने बताया कि कोयला गांव में डॉ. वैभव चौधरी ने टीकाकरण, मातृ व शिशु मृत्यु दर, संचारी रोग मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया आदि से बचाव व रोकथाम पर चर्चा की। डॉ. भारती नागर ने महिला रोगों से बचाव व उपचार की जानकारी दी।
जिला नोडल आयुष ग्राम डॉ. वीरेंद्र कुमार सोहाया ने बताया कि आयुष पद्धति द्वारा लोगां के स्वास्थ को बेहतर बनाने के लिए गांवों में विभिन्न प्रकार के सर्वे कराए गए। इनमें आशा, महिला स्वास्थ कार्यकर्ता, आयुर्वेद विभाग के चिकित्सक, कार्मिकां, वन एवं कृषि विभाग के कार्मिकों ने औषधि पादप व खेती के बारे में ग्रामवासियों को जानकारी दी। इससे पूर्व आयुष ग्राम देवरी में मंगलवार को आयोजित शिविर में डॉ. आफाक हुसैन, डॉ. जुगल किशोर मीणा, शादाब हुसैन, अजय मालव, राजाराम मीणा आदि मौजूद थे।