Dark Mode
विधायक निधि से 52 दिव्यागों को मिली स्कूटी, खिले चेहरे

विधायक निधि से 52 दिव्यागों को मिली स्कूटी, खिले चेहरे

भीलवाड़ा। विधायक स्थानीय क्षेत्र विकास योजना विधानसभा भीलवाड़ा के माध्यम से शहर विधायक अशोक कोठारी ने दिव्यांगजनो का आज हरि शेवा वाटिका प्रांगण में स्कूटी वितरण समारोह आयोजित हुआ। सर्वप्रथम अतिथियों ने भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए दिप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। स्वागत सम्मान के कार्यक्रम को स्थगित करते हुए जम्मू कश्मीर पहलगाम की बेसन घाटी में हुए आतंकवादियों के हमले में निर्दोष शहीदो को 2 मिनट का मौन रखकर श्रदांजलि अर्पित की, तत्पश्चात दिव्यांग भाइयों-बहनों को एक साथ वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभ मुहूर्त में चाबी देकर ससम्मान भोजन करवाकर स्कूटीयां सौंपी गई। मीडिया प्रभारी पंकज आडवाणी ने बताया कि, स्कूटी पाकर सभी के चेहरे पर एक अलग सी सुकून और खुशी नजर आई। सभी दिव्यांगजनो को स्कूटी वितरित की गई, जिससे वे स्वतंत्र रूप से कार्यस्थल, शैक्षणिक संस्थान या अन्य आवश्यक स्थलों तक पहुँचते हुए अपना जीवन निर्वाह करते हुए दायित्व निभा सके तथा वह किसी प्रकार से अपने आप को समाज से अलग और किसी पर निर्भर या बोझ जैसे भावना उनमें ना आए और वो स्वतंत्र रूप से आत्मसम्मान के साथ बिना किसी पर निर्भर रहकर अपने दैनिक कार्य आनंद से संपादित कर सके। विधायक कोठारी ने देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, उपमुख्यमंत्री व भीलवाड़ा प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा का आभार जताया। शंकर होंडा के संदीप जैन व टीम ने दिव्यांगजनो को स्कूटी संचालन व रख-रखाव के बारे में जानकारी दी। वहीं विधायक कोठारी मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि भीलवाड़ा विधानसभा के विकास को लेकर हर संभव प्रयास कर रहे है, भविष्य के लिए चहुमुखी विकास के लिए हम दृढ संकल्पित है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!