 
                        
        एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम का हुआ आयोजन
बीकानेर ।  बीकानेर के स्थानीय पब्लिक पार्क स्थित है शहीद स्मारक पर ग्रुप ऑफ भगत सिंह के तत्वाधान में एक श्रद्धांजलि सभा तथा एक दीपक शहीदों के नाम कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्रेस नोट जारी करते हुए ग्रुप के महासचिव पवन राठी ने बताया कि आज की श्रद्धांजलि सभा के मुख्य अतिथि बीकानेर नगर निगम उपमहापौर राजेंद्र  पंवार रहे।
ग्रुप के अध्यक्ष नवल गिरी ने बताया कि आज की शाम उन वीर सपूतों के लिए श्रद्धांजलि सभा के रूप में रखी गई जिन्होंने पुलवामा युद्ध के दौरान अपने प्राणों को देश की शहादत के लिए न्योछावर कर दिए उन्हीं की याद में एक दीपक शहीदों के नाम जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई है।
ग्रुप के महासचिव पवन राठी ने कार्यक्रम संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस अवसर पर न केवल ग्रुप की कार्यकारिणी के सदस्य अपितु वहां उपस्थित प्रत्येक नागरिकों ने इस कार्यक्रम में पूर्ण जोश के साथ सहभागिता निभाते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर वहां उपस्थित महिलाओं ने भी वीर शहीदों को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए एक दीपक उनके नाम संजोया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपमहापौर नगर निगम राजेंद्र पंवार ने बताया कि  आज का दिन इसलिए भी विशेष है क्योंकि आज के दिन जहां एक और युवा पीढ़ी इस दिन को वैलेंटाइन डे के रूप में मनाते रहे हैं वही इस ग्रुप के युवा सदस्यों ने इस दिन का इस रूप में मनाने का विरोध करते हुए उन वीर सपूतों को याद करते हैं इस कार्यक्रम का सफलतम आयोजन किया है मैं आज के दिन जहां एक और उन वीर सपूतों को सेल्यूट करता हूं और नमन करता हूं वही इस ग्रुप के सदस्यों द्वारा इस प्रकार के आयोजन से खुश होते हुए उनकी भी तारीफ करता हूं।
 
                                                                        
                                                                    