Dark Mode
होली और रमजान के साझा उत्सव से सामाजिक सौहार्द मजबूत करने का प्रयास

होली और रमजान के साझा उत्सव से सामाजिक सौहार्द मजबूत करने का प्रयास

जयपुर। भारत की गंगा-जमुनी तहजीब और संस्कृति एकता को सशक्त बनाने के उद्देश्य से आबेडकर राइट पार्टी ऑफ इण्डिया, दलित मुस्लिम एकता मंच, जन मोर्चा राजस्थान, भीम आर्मी, वेलफेयर पार्टी ऑफ इंडिया, अंबेडकर विचार मंच, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया एवं एससी, एसटी, ओबीसी माइनॉरिटी आरक्षण अधिकार मंच के संयुक्त तत्वावधान में "सामाजिक सौहार्द और एकता संदेश, होली और रमजान के साझा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह आयोजन होटल आरको पैलेस सिन्धी कैंप जयपुर में सम्पन्न हुआ जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों और धर्मगुरुओं ने भाग लिया। हिन्दू और मुस्लिम समाज के नेताओं ने एक मंच पर आकर भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। वक्ताओं ने इस बात पर जोर दिया कि होली और रमजान दोनों ही पर्व आपसी प्रेम और शांति के प्रतीक हैं. जिन्हें सभी समुदायों को मिलकर मनाना चाहिए। यह संकल्प लिया गया कि होली के दौरान मुस्लिम समाज का सम्मान रखा जाएगा और रमजान की पवित्रता को हिन्दु समुदाय भी समझेगा। समाज के सभी वर्गों को धार्मिक सहिष्णुता और आपसी सम्मान बनाए रखने की अपील की गई।
इस अवसर पर विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों अब्दुल लतीफ आरको, हाफिज मजूर, दशरथ सिंह हिनोनिया, मोहन बैरवा के सी. घुमरिया मेहता राम काला, वकार अहमद डॉक्टर शाहबुद्दीन, रणजीत जाटव, सगीरुद्दीन इत्यादी ने संयुक्त बयान जारी कर कहा कि वर्तमान समय में जब सामाजिक और धार्मिक दिनाजन की प्रवृत्ति बढ़ गई है, तब ऐसे आयोजनो की आवश्यकता भी बढ़ जाती है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी समुदायों के बीच आपसी समझ और सहयोग को बढ़ावा देना है, ताकि समाज में शांति और सद्भाव बना रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!