पिता की पुण्य स्मृति में की पुस्तकालय निर्माण की घोषणा
सवाई माधोपुर । जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग द्वारा जिले में चलाए जा रहे नवाचार दिन प्रतिदिन गति पकड़ रहा है। विद्यालयों में शिक्षा के उन्नयन एवं विकास तथा विद्यार्थियों के लिए मूलभूत भौतिक संसाधनों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए जिले के भामाशाह आगे आ रहे हैं।
इसी के तहत ओलवाड़ा निवासी भामाशाह रामखिलाड़ी मीना ने भविष्य की उड़ान संवाद कार्यक्रम से प्रेरित होकर अपने पिता स्वर्गीय तेजराम की पुण्य स्मृति में राजकीय सीनियर सैकण्ड्ररी विद्यालय ओलवाड़ा में करीब 10 लाख रूपए की लागत से पुस्तकालय कक्ष मय बरामदा, फर्नीचर एवं पुस्तके उपलब्ध करवाने की घोषणा की है। इसका स्वीकृति पत्र जिला कलक्टर सुरेश कुमार ओला ने संस्था प्रधान सुनीता बसवाल को प्रदान किया है।
अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा दिनेश गुप्ता ने बताया कि पुस्तकालय तैयार होने पर ग्राम पंचायत ओलवाड़ा के छात्र-छात्राओं के साथ पढ़ाना, बाडोलास, हिंगोणी सहित अन्य गांवों के छात्रों को बोर्ड परीक्षा तैयारी व अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।
इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोविन्द प्रसाद बंसल, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक नाथूलाल खटीक उपस्थित रहे।