बालोतरा : अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने किया मेवानगर के मतदान केंद्रों का निरीक्षण
बालोतरा। शुक्रवार को अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीरालाल कलबी ने मेवानगर स्थित बूथ संख्या 29, 30 और 31 का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने चल रहे सर्वेक्षण कार्य और मतदाता सूची अद्यतनीकरण की प्रगति का जायजा लिया। इस दौरान भाग संख्या 29 के बीएलओ द्वारा शत प्रतिशत कार्य पूर्ण करने पर सम्मानित भी किया। निरीक्षण के दौरान अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हीराराम कलबी ने वहां उपस्थित ग्रामीणों और कार्मिकों को विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम 2026 के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि सभी परिगणना प्रपत्र पूर्ण शुद्धता और गंभीरता के साथ भरे जाएं, ताकि कोई भी पात्र नागरिक वंचित न रहे। इस निरीक्षण के दौरान सहायक विकास अधिकारी गणपत सिंह और ग्राम विकास अधिकारी सवाई सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहे।