Dark Mode
भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर ने मनाया वार्षिक खेलकूद समारोह

भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर ने मनाया वार्षिक खेलकूद समारोह

जयपुर। भारतीय विद्या भवन विद्याश्रम प्रताप नगर में 22 नवम्बर, 2025 को 14वाँ वार्षिक खेलकूद समारोह बड़े उत्साह और जोश के साथ विद्यालय के विशाल खेल मैदान में आयोजित किया गया जिसका उद्देश्य छात्रों में खेल भावना व शारीरिक फिटनेस बढ़ाना है। इस कार्यक्रम में अर्जुन पुरस्कार विजेता एवं ओलंपियन संदीप सिंह मान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे जिन्होंने एशियन पैरा खेलों में लगातार तीन बार विजयी रहकर भारत का परचम लहराया और हम सभी को गौरवान्वित किया। मुख्य अतिथि ने समारोह का शुभारंभ किया, जिनका स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों और छात्रों ने गर्मजोशी से स्वागत किया। प्राचार्या अजयश्री शर्मा के उद्बोधन के पश्चात् विद्यालय के चारों सदनों के छात्रों द्वारा मार्च पास्ट प्रस्तुत किया, जिसमें उन्होंने अपने अनुशासन और समन्वय का परिचय दिया। समारोह में बीवीबी विद्याश्रम प्रताप नगर विद्यालय प्रबंधन समिति के चेयरमेन राजेन्द्र भानावत, भारतीय विद्या भवन सीपीसी चेयरमेन कमल कोठारी, बीवीबी विद्याश्रम के.एम. मुंशी मार्ग प्राचार्या प्रीति सांगवान भी उपस्थित रहे। इसके बाद हुए कार्यक्रमों ने छात्रों की प्रतिभा और समर्पण को उजागर किया। 100 मीटर, 200 मीटर, रिले दौड़, लम्बी कूद, डिस्कस थ्रो, एवं शॉटपुट जैसी खेल स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। योग प्रदर्शन ने छात्रों के लचीलेपन और चुस्ती को दर्शाया। बालवाड़ी के नन्हें-मुन्नों ने ‘चिकन डांस ड्रिल’ से सबका दिल जीत लिया, जबकि प्राइमरी के नौनिहालों ने अपनी ड्रिल से सभी का ध्यान आकर्षित किया। अंत में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि और प्रबंधन समिति के सदस्यों ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए। इसके बाद विद्यालयी खेल प्रमुख द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। वार्षिक खेलकूद समारोह के उत्कृष्ट आयोजन और छात्रों के उत्साह व ऊर्जा ने पूरे दिन को खास बना दिया। मुख्य अतिथि, संदीप सिंह मान ने छात्रों की प्रतिभा और समर्पण की प्रशंसा की। सीनियर कैटेगरी में प्रखर सिंघल को बेस्ट एथलिट ब्वाय व अवनी शर्मा को बेस्ट एथलिट गर्ल एवं जूनियर कैटेगरी में रूद्राक्ष तोमर व जिंघान्शा को बेस्ट एथलिट ब्वाय व गर्ल घोषित किया गया। सर्वश्रेष्ठ सदन की ट्रॉफी शौर्य सदन ने प्राप्त की। विद्यालय के 14वें वार्षिक खेल दिवस का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!