Dark Mode
सर्द हवाओं संग घनी धुंध, राजस्थान के कई शहरों में दिखा मौसम का तेवर

सर्द हवाओं संग घनी धुंध, राजस्थान के कई शहरों में दिखा मौसम का तेवर

जयपुर। राजस्थान में सर्दी का असर लगातार गहराता जा रहा है। उत्तर–पश्चिमी हवा के चलते कई शहरों में धुंध छाने लगी है। श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, अलवर, झुंझुनूं, सीकर और जयपुर जैसे इलाकों में दिनभर हल्की धुंध दिखाई दी, जिसकी वजह से धूप भी सामान्य दिनों की तुलना में कमजोर पड़ी। ठंडी हवा और धुंध के इस मेल ने मौसम को ठिठुरन भरा बना दिया। वहीं रात के तापमान में करीब एक डिग्री की बढ़ोतरी हुई, जिससे कई शहरों में न्यूनतम तापमान सिंगल डिजिट से बढ़कर दो अंकों में पहुंच गया।

मौसम केन्द्र जयपुर ने अगले कुछ दिनों तक मौसम पूरी तरह शुष्क रहने का अनुमान जताया है।

पिछले चौबीस घंटों के दौरान माउंट आबू को छोड़कर फतेहपुर प्रदेश का सबसे ठंडा स्थान रहा, जहां न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा। नागौर, जालोर, सिरोही, दौसा, चूरू और सीकर में भी तापमान सात से नाै डिग्री के बीच रहा। जबकि अन्य अधिकांश शहरों में रात का तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के ऊपर मापा गया। करौली, बारां, उदयपुर, चित्तौड़गढ़, पिलानी, अलवर और भीलवाड़ा जैसे शहरों में भी न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई, जिससे ठंड में थोड़ी ढील महसूस की गई।

प्रदेश के पश्चिमी, उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में स्मॉग के कारण दृश्यता कुछ समय तक प्रभावित रही। बीकानेर, जैसलमेर, चूरू, नागौर, जयपुर, अलवर, भरतपुर और झुंझुनूं में सुबह के समय धुंध की परत बिछी हुई नजर आई। इस वजह से धूप का प्रभाव कमजोर रहा और दिनभर हल्की ठंडक महसूस होती रही।

दिन के अधिकतम तापमान में भी मामूली गिरावट आई। बाड़मेर शुक्रवार को सबसे गर्म रहा, जहां अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं बीकानेर, चूरू, जैसलमेर, पिलानी, फतेहपुर और जालोर जैसे शहरों में तापमान 28 से 31 डिग्री के बीच रहा। जयपुर, कोटा, उदयपुर और अजमेर में अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री के करीब मापा गया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!