विद्यालय में भामाशाह ने वितरित की टीशर्ट
सीकर . बेरी ग्राम पंचायत धर्मशाला के ग्राम भजन गढ़ में स्थित राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में महलाना जोहड़ा में आज भामाशाह डॉक्टर वासुदेव सैनी सीएससी पिपराली (निजी क्लीनिक) विजडम डेंटल क्लिनिक के द्वारा विद्यार्थियों को निशुल्क टी-शर्ट वितरित की गईl विद्यालय में कार्यक्रम की जानकारी देते हुए प्रधानाध्यापक बलबीर मूंड ने बताया कि विद्यालय की व्यवस्थाओं से प्रभावित होकर आदरणीय डॉक्टर ने यह पुनीत कार्य कियाl भामाशाह कन्हैयालाल द्वारा विद्यालय को दो बेंच भी उपलब्ध करवाई गईल इस अवसर पर विनोद कुमार ने अतिथियों का स्वागत कर आगे भी विद्यालय में इसी तरह सहयोग जारी रहेगा यह आश्वासन अतिथियों से लिया l कार्यक्रम में डॉ करुणाकरण भूमिका हॉस्पिटल, रमेश धिवा सरपंच धर्मशाला, सुखराम सारसर सरपंच प्रतिनिधि बेरी, दिनेश सैनी, विजेंद्र काजला, शरद, बजरंग लाल सैनी ,शिव कुमार सैनी सहित अनेक अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विद्यालय की स्थानीय अध्यापिका सरिता काजला और संगीता ने धन्यवाद ज्ञापित किया .