Dark Mode
भवानी मंडी पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 ग्राम स्मैक सहित युवक गिरफ्तार

भवानी मंडी पुलिस की मादक पदार्थों की तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, 40 ग्राम स्मैक सहित युवक गिरफ्तार

भवानी मंडी। पुलिस ने मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ एक बड़ी कार्यवाही करते हुए एक युवक को 40 ग्राम अवैध स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर अतिरिक्त जिला पुलिस अधीक्षक चिरंजीलाल मीणा भवानी मंडी पुलिस उप अधीक्षक प्रेम कुमार के सुपरविजन तथा पुलिस थाना ए एस आई भूपेंद्र सिंह भवानी मंडी की टीम ने पुलिस कार्रवाई करते हुए दोराने नाकाबंदी बस स्टैंड कस्बा भवानी मंडी से अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित आरोपी हाफिज खान पुत्र कमाल खान जाति मुसलमान उम्र 45 वर्ष निवासी ग्राम भारती खेड़ी पोस्ट भानपुरा तहसील भानपुरा जिला मंदसौर हाल चा ट गली डॉक्टर भट्ट अस्पताल के पीछे भवानी मंडी को गिरफ्तार किया था उसके पास से एक मोटरसाइकिल जप्त की थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा ने बताया कि मोहन चंद्र उप निरीक्षक में जाता एवं भूपेंद्र सिंह सहायक उप निरीक्षक जिला स्पेशल टीम प्रभारी में टीम द्वारा अवैध कार्यों की चेकिंग और रोकथाम करता हुआ बस स्टैंड कस्बा भवानी मंडी पहुंचे जहां पर नाकाबंदी कर आने-जाने वाले वाहनों की चेकिंग प्रारंभ की गई दोहराने नाकाबंदी बस स्टैंड कस्बा भवानी मंडी आरोपी हाफिज खान पुत्र क माल खान के कब्जे से अवैध मादक पदार्थ स्मैक 40 ग्राम व परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त की आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजी बंद कर अनुसंधान जारी है मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ इस बड़ी कार्रवाई में भवानी मंडी थाना अधिकारी रमेश चंद मीणा सहायक निरीक्षक मोहन चंद सहायक उप निरीक्षक भूपेंद्र सिंह कांस्टेबल लेखराज, राम रतन मुकेश, महेश, जीतराम, राजेश कुमार आदि की भूमिका मुख्य रही।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!