फलोदी 24 जुलाई जिला पुलिस ने पांच हजार lका ईनामी, फलोदी जिले का टॉप-10 वांछित आरोपी नाथू भादू को गिरफ्तार किया
जिला पुलिस अधीक्षक फलौदी पूजा अवाना ने बताया कि थाना बाप पर एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में फरार वांछित, फलोदी जिले का टॉप-10, 5000 रूपये का ईनामी आरोपी नाथूराम भादू निवासी ढढू को जिला स्पेशल टीम फलोदी के हत्थे चढ गया। उन्होंने बताया कि 26 फरवरी 2024 को थाना बाप क्षेत्र में जिला विशेष टीम फलोदी की सूचना पर पुलिस थाना बाप द्वारा सरहद कानासर में एक पिकअप गाड़ी में परिवहन किये जा रहे कुल 315 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर आरोपी रमेश निवासी कानासर थाना बाप को गिरफ्तार किया गया था। आरोपी रमेश के विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत थाना बाप पर प्रकरण संख्या 32/2024 धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट मे दर्ज कर अनुसंधान थानाधिकारी चाखू द्वारा किया जा रहा था। प्रकरण में अवैध डोडा पोस्त के सप्लायर नाथूराम पुत्र अन्नाराम जाति भादू विश्नोई निवासी ढढू पुलिस थाना फलोदी काफी लम्बे समय से फरार चल रहा था। आरोपी नाथूराम की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक फलोदी द्वारा 5000 का ईनाम जारी किया गया था।