Dark Mode
बेटियों ने सीखे मार्शल आर्ट के गुर

बेटियों ने सीखे मार्शल आर्ट के गुर

धौलपुर। टाइगर मार्शल आर्ट संस्थान की ओर से चलाए जा रहे 15 दिवसीय निःशुल्क बालिका आत्मरक्षा प्रशिक्षण का समापन समारोह संपन्न हुआ। समापन समारोह में खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिला बालिका आत्मरक्षा प्रभारी के के गर्ग ने कहा कि मार्शल आर्ट वर्तमान में बेटियों के लिए अति आवश्यक हैं। इससे बेटियों में आत्मनिर्भरता पैदा होती है तथा विपरीत परिस्थितियों में वह अपने आप को मजबूती प्रदान करती है। उन्होंने टाइगर मार्शल आर्ट संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा पूरे जिले में बेटियों के लिए जो निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है। वह प्रदेश में सर्वोपरि है। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी राजवीर सिंह गुर्जर ने कहा कि 15 दिवसीय शिविर में बेटियों ने जो आत्मरक्षा के गुण सीखे हैं, उनका नियमित अभ्यास करते रहे, जिससे उसमें निपुणता आए। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों के माध्यम से बेटियों को संबल प्रदान होता है। जिससे उनमें स्वयं की सुरक्षा का भाव पैदा होता है।
इस अवसर पर क्लब के अध्यक्ष शिव शंकर गर्ग द्वारा मंचासीन अतिथियों का माल साफा पहनाकर स्वागत किया गया। उन्होंने क्लब के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि क्लब विगत एक दशक से भी अधिक समय से बेटियों को निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदान कर रहा है जिसके लिए वह पूरे देश में अपनी विशिष्ट पहचान स्थापित किए हुए हैं। क्लब के कोषाध्यक्ष देवी सिंह लोधा व सचिव विक्रांत मुद्गल टाइगर ने अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि क्लब द्वारा बच्चों के लिए निःशुल्क कक्षाएं 18 जून से नियमित रूप से चलेगी जो भी विद्यार्थी मार्शल आर्ट सीखना चाहते हैं। वह निःशुल्क प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ खिलाड़ी विशाल गोगना, शाहिद अली, शेरा मिर्जा, यशवीर सिंह, कोच विकास बघेला, मनोज शर्मा, आर्यन, हिमांशु, जयप्रकाश, विनीत शर्मा, शिवा, पीयूष, अथर्व तिवारी, नीलम बघेल, मोहिनी, नेहा कुशवाहा, अंशु कुशवाहा व मुस्कान ठाकुर मुख्य रूप से उपस्थित थे। मंच का संचालन रंजीत दिवाकर एडवोकेट द्वारा किया गया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!