Dark Mode
जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया पीएमश्री राउमावि सीतसर का निरीक्षण, दिए निर्देश

जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने किया पीएमश्री राउमावि सीतसर का निरीक्षण, दिए निर्देश

  • विद्यालय विकास एवं सहयोगी गतिविधियों पर फोकस करें : सुराणा

चूरू। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने गुरुवार को जिले के रतनगढ़ ब्लॉक के पीम राउमावि सीतसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी और समुचित निर्देश दिए। सुराणा ने कहा कि विद्यालय विकास एवं सहयोगी गतिविधियों पर फोकस करें। इसी के साथ एलुमनी मीट आयोजित करते हुए विद्यालय में पूर्व में अध्ययन कर चुके विद्यार्थियों को सम्मानित करें तथा विद्यालय से जुड़ाव रखने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने विद्यालय में वाटिका का अवलोकन कर कहा कि वाटिका के साथ नक्षत्र वाटिका भी विकसित की जाए। इसी के साथ विद्यालय में रोचक अंदाज में बनाए जा रहे भारत के मानचित्र का अवलोकन कर कहा कि प्रत्येक राज्य के लिए अलग कलर थीम बनाएं एवं प्रत्येक राज्य की राजधानी को इंगित करते हुए तख्ती के साथ पेड़ लगाया जाए। सुराणा ने कहा कि विद्यालय में बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाओं के मध्यनजर पाठ्यक्रम पूरा करवाया जाए तथा नियमित मॉनीटरिंग के साथ बेहतरीन परीक्षा परिणाम के लिए संकल्पित रहें। बच्चों को नियमित रूप से लाइब्रेरी से जोड़े और उन्हें पुस्तकों से जुड़ने के साथ पढ़ने की आदत का विकास करें। इसी के साथ कक्षा-कक्षों में डस्टबिन रखते हुए बच्चों में स्वच्छता को आदत के रूप में विकसित करें।

जिला कलक्टर ने विद्यालय में कक्षा-कक्ष, लाइब्रेरी, लैब, विद्यार्थियों की बैठक व्यवस्था, भवन, स्टाफ, खेलकूद सहित शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया और समुचित निर्देश दिए। प्रधानाचार्य मोहनलाल डूडी ने व्यवस्थाओं की जानकारी दी। इस दौरान नायब तहसीलदार मुरारीलाल, परमेश्वर लाल भांभू, मनरूप सिंह चौधरी सहित स्टाफ मौजूद रहा।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!