Dark Mode
जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने किया फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का औचक निरीक्षण

जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने किया फार्मर रजिस्ट्री शिविरों का औचक निरीक्षण

सवाई माधोपुर। जिला कलक्टर शुभम चौधरी ने मंगलवार को बरनाला तहसील की ग्राम पंचायत जीवद एवं गंगापुर सिटी तहसील की ग्राम पंचायत उमरी में आयोजित फॉर्मर रजिस्ट्री शिविर का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
जिला कलक्टर ने जीवद में शिविर निरीक्षण के दौरान कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए की सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ हर पात्र किसान तक पहुंचे। किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए अधिकारियों को शिविर की व्यवस्थाएं और अधिक सुगम बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित कार्मिकों से रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की जानकारी लेकर आगंतुक किसानों को फार्मर रजिस्ट्री के तहत मिलने वाले 11 नंबर के यूनिक आईडी के लाभों की जानकारी सरल भाषा में देने को कहा।
उन्होंने किसानों से व्यक्तिगत संवाद करते हुए कहा कि इस प्रणाली के तहत प्रत्येक किसान को 11 अंकों की आधार से जुड़ी फार्मर आईडी दी जाएगी, जिससे वे विभिन्न कृषि योजनाओं का सरलता से लाभ उठा सकेंगे। फार्मर आईडी से किसानों को बेहतर कृषि निवेश, कृषि विशेषज्ञों से समय पर मार्गदर्शन, फसल बीमा, आपदा प्रबंधन सहायता, न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद, कृषि ऋण व किसान क्रेडिट कार्ड जैसी सुविधाएं प्राप्त करने में सहायक होगी।
अब तक 2736 किसानों को मिले डिजिटल कार्ड: उन्होंने शिविर के दौरान कृषि, पशुपालन, चिकित्सा सहित विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सुविधाओं का जायजा लेकर प्रत्येक पात्र को सरकार की मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, ई केवाईसी, मुख्यमंत्री मंगला पशु बीमा योजना, पेंशन सत्यापन का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर पात्रों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि फार्मर रजिस्ट्री शिविर में जिले में अब तक 4 हजार 283 किसानों का रजिस्ट्रेशन कर 2 हजार 736 किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा चुकी है। जिनमें पंचायत समिति गंगापुर में 194, बामनवास में 168, मलारना डूंगर में 70, बौंली में 141, चौथ का बरवाड़ा में 346, सवाई माधोपुर में 997, वजीरपुर में 219, मित्रपुरा में 113, बरनाला में 397 एवं तलावड़ा में 91 किसानों की फार्मर आईडी बनाई जा चुकी है। जिला कलक्टर ने किसानों से सभी आवश्यक दस्तावेज (आधार कार्ड, भूमि रिकॉर्ड, मोबाइल नंबर) लेकर किसान रजिस्ट्री शिविरों में पंजीकरण कराने की अपील की ताकि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ निरंतर प्राप्त होता रहे।
योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आईडी होगी आवश्यक:- जिला कलक्टर ने कहा कि भविष्य में प्रधानमंत्री/मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि, कृषि विभाग की योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक है। राज्य एवं भारत सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ सीधे पात्र किसानों को प्रदान करने के लिए फार्मर आईडी आवश्यक होगी। भविष्य में नामांतरण एवं क्रय-विक्रय पंजीयन की प्रक्रिया में भी फार्मर आईडी आवश्यक होगी। किसान आईडी (बिना अतिरिक्त दस्तावेज) के माध्यम से सरकारी योजनाओं एवं सेवाओं तक पहुंच आसान हो सकेगी। पात्र किसान का प्रधानमंत्री-किसान/मुख्यमंत्री-किसान सम्मान निधि योजना, अन्य योजनाओं में स्वतः जुड़ना सम्भव होगा। किसानों से फसलों की न्यूनतम समर्थन मूल्यों एवं अन्य योजनाओं में त्वरित (बिना किसी अतिरिक्त दस्तावेज के) खरीद संभव हो सकेगी। किसान की फसल के अनुसार डिजिटल तरीके से फसलों का बीमा संभव होगा। साथ ही, सरकारी योजनाओं में लाभों का समान वितरण सुनिश्चित हो सकेगा, साथ ही लाभ से वंचित पात्र किसानों की पहचान संभव होगी।
इस दौरान जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता, मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौरव बुडानिया, अतिरिक्त जिला कलक्टर गंगापुर सिटी रामकिशोर मीना, उपखण्ड अधिकारी बृजेन्द्र मीना सहित संबंधित अधिकारी किसान एवं स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!