Dark Mode
CM भजनलाल शर्मा के निर्देशों पर हो रही प्रभावी मॉनिटरिंग, PHED और ऊर्जा विभाग कर रहे पानी-बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित

CM भजनलाल शर्मा के निर्देशों पर हो रही प्रभावी मॉनिटरिंग, PHED और ऊर्जा विभाग कर रहे पानी-बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित

 

जयपुर। मुख्यमंत्री  भजनलाल शर्मा के निर्देशों पर भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए बिजली और पानी की निर्बाध आपूर्ति की प्रभावी मॉनीटरिंग सुनिश्चित हो रही है। मुख्यमंत्री ने ऊर्जा विभाग एवं डिस्कॉमों के अधिकारियों को बिजली प्रसारण एवं वितरण प्रणाली को बेहतर बनाने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने निर्देश दिए कि बिजली की बढ़ी हुई मांग के अनुसार एक्सचेंज के माध्यम से उचित दरों पर बिजली खरीद की जाए।
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में मुख्य सचिव से फ़ीडबैक लिया और ऊर्जा व पीएचईडी विभाग के परस्पर समन्वय को सुनिश्चित करते हुए प्रदेश में बिजली-पानी आपूर्ति को निर्बाध बनाए रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री के निर्देशो की अनुपालना में सूरतगढ़ उत्पादन केन्द्र की एक इकाई के मरम्मत सबंधी कार्य पूर्ण कर लिए गए है। वहीं धौलपुर के गैस आधारित उत्पादन केन्द्र से 200 मेगावाट का उत्पादन भी शीघ्र प्रारंभ होगा। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में 23 कोयला आधारित पावर प्लांट में से 21 कार्यरत है।

 शर्मा ने पीएचईडी के सचिव को निर्देश दिए कि राज्य स्तर एवं जिलों में स्थापित कंट्रोल रूम पर नियमित रूप से मॉनिटरिंग की जाए और इस दौरान पेयजल संबंधी सभी समस्याओं एवं प्राप्त होने वाली शिकायतों का त्वरित समाधान किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि उच्च अधिकारी सहित सभी विभागीय अधिकारी फील्ड में जाकर मॉनिटरिंग सुनिश्चित करें।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने प्रदेश में बढ़ती बिजली की खपत को देखते हुए आमजन से बिजली का सदुपयोग करते हुए बिजली की बचत करने की अपील भी की है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!