माली समाज के प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए कैबिनेट मंत्री डॉ. अविनाश गहलोत को दिया निमंत्रण
टोंक। माली समाज द्वारा 19 जनवरी रविवार को होने वाले प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि रुप में राजस्थान सरकार के केबिनेट मंत्री डॉ. अविनाश गहलोत को आयोजन समिति द्वारा निमंत्रण दिया गया है। समाज के सदर अध्यक्ष अचलेश सैनी ने बताया कि सम्मान समारोह में अति-विशिष्ट अतिथि राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत, पूर्व केबिनेट मंत्री डॉ. प्रभु लाल सैनी, विशिष्ट अतिथि प्रदेश प्रवक्ता भाजपा अशोक सैनी भादरा, जिला प्रमुख दौसा हीरालाल सैनी, प्रदेश मंत्री भाजपा भूपेन्द्र सैनी पिंटू, भवानी शंकर माली सहित समाज के कई प्रशासनिक अधिकारी अतिथि रुप में भाग लेगें। उन्होने बताया कि समारोह में सैनी समाज के सबसे उत्कर्ष प्रतिभाओं को टेबलेट, बैग शील्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर राजेन्द्र सैनी उर्फ बबलू टैंकर, संरक्षक रामप्रसाद बागड़ी, महामंत्री रामावतार टांक, उपाध्यक्ष सीताराम टांक, पूर्व सदर अध्यक्ष शंकर धुवारिया एवं कमलेश सोलंकी उर्फ ठाकर सोलंकी आदि मौजूद रहे।