
जालोर : गर्ग ने सीडीईओ कार्यालय में वीसी कक्ष का किया शुभारंभ
- सीडीईओ कार्यालय में नवाचार-वीसी से हो सकेगी शिक्षा विभाग की योजनाओं की प्रभावी मॉनिटरिंग
जालोर। राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने शुक्रवार को मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में स्थापित वीडियो कॉफ्रेंस (वीसी) कक्ष का विधिवत् फीता काटकर शुभारंभ किया। शुभारंभ समारोह में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने कहा कि वीसी कक्ष से शिक्षा विभाग के अधिकारियों की कार्यक्षमता में वृद्धि होगी साथ ही योजनाओं की मॉनिटरिंग में सहायता मिलेगी। उन्होंने कहा कि वर्तमान में शिक्षा में आधुनिक तकनीक का समावेश अतिआवश्यक है, बच्चों के शिक्षण कार्य में शिक्षक भी समय के अनुरूप चलते हुए उन्हें शिक्षण कार्य करवाएं। शिक्षक आधुनिक तकनीक का उपयोग कर नई पीढ़ी के अनुरूप अपडेट रहते हुए शिक्षा को सरल बनावें। उन्होंने कहा कि जिले में शिक्षा के क्षेत्र में भामाशाहों का योगदान सदैव अग्रणी रहा है। अतः भामाशाहों से सम्पर्क कर इन्फ्रास्ट्रक्चर मजबूत करने के साथ विकास में सहयोग लिया जावें। इस अवसर मुख्य जिला शिक्षाधिकारी गंगा कलावंत, जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक भंवरलाल परमार, जिला शिक्षाधिकारी प्रारंभिक मुनेश मीणा, डाइट प्रधानाचार्य भेराराम सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी-कार्मिक उपस्थित रहे।