
कोटा : अधिकारियों को बिना पूर्वानुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश
कोटा। जिले में प्रस्तावित मुख्यमंत्री एवं अन्य वीवीआईपी विजिट को देखते हुए जिला कलक्टर पीयूष समारिया ने जिले में पदस्थापित समस्त जिला स्तरीय एवं उपखंड स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आगामी आदेश तक मुख्यालय पर ही उपस्थित रहेंगे। बिना जिला कलक्टर की अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और किसी तरह का अवकाश नहीं लेंगे।