Dark Mode
महात्मा ज्योतिबा फुले महान समाज सुधारक थे , ढूकिया

महात्मा ज्योतिबा फुले महान समाज सुधारक थे , ढूकिया

 
झुंझुनूं । मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के मलसीसर में स्थित बाबूलाल चौमाल गेस्ट हाऊस में महान समाज सुधारक महात्मा ज्योतिबा फुले की 196वीं जयंती पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने फुले के चित्र पर पुष्प अर्पित कर ढूकिया ने बताया कि देश के सच्चे समाज सेवक और समाज सुधारक ज्योतिबा फुले को कोटि-कोटि नमनः है। फुले ने गरीबों, महिलाओं, दलितों एवं पिछड़े वर्ग के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया एवं अपनी कल्पनाओं और आकांक्षाओं के एक न्याय संगत, एक महान समाज सुधारक थे, वो अपने लक्ष्य से कभी नहीं, भटके और सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ते रहे और इसके खिलाफ लोगों में चेतना फैलाते रहे। इस अवसर पर भवानी सिंह शेखावत ने महात्मा ज्योतिबा फुले के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुधीर चौमाल, उपाध्यक्ष सुभाष डालमिया, उषा कौशिक, मोहनलाल सिहाग, नरेश सिंह शेखावत, मनोहर सिंह चौहान, यासीन बडगूर्जर, प्रवीणा सांखला, मनोज कवंर, अरुण कौशिक, रविंद्र राणा, विश्वनाथ प्रजापत, राजकुमार सुरोलिया, वीरेंद्र राणा, मधु सुदन पाड़ा, भंवर सिंह निर्माण, बबीता शर्मा, वीरेंद्र खींची, जगदीश प्रसाद नायक, विनोद शर्मा, कन्हैया लाल, रमेश कुमार हमीरवासिया, सुभाष ढ़ाका, पवन प्रजापत, प्रशांत स्वामी, नथमल प्रजापत, सचिन प्रजापत, रोहिताश कालेर, गौतम कुमार, महेन्द्र बारवाल, शंकरलाल बावलिया, श्याम सिंह भाटोलिया कार्यकर्ता एवं पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!