मिस्टरबीस्ट ने परिवार की मौजूदगी में गर्लफ्रेंड थिया बूयसेन को किया प्रपोज
दुनियाभर में सबसे ज्यादा सब्सक्राइबर वाले यूट्यूबर मिस्टरबीस्ट ने अपनी गर्लफ्रेंड और साथी यूट्यूबर थिया बूयसेन से सगाई कर ली है। नए साल के मौके पर मिस्टरबीस्ट ने अपनी सगाई की घोषणा की। साथ ही यूट्यूबर ने खुलासा किया कि उन्होंने क्रिसमस के मौके पर परिवार की मौजूदगी में अपनी गर्लफ्रेंड थिया के सामने शादी का प्रस्ताव रखा।मिस्टरबीस्ट ने इस दौरान की तस्वीरें साझा की। इन तस्वीरों में, यूट्यूबर घुटनों पर बैठकर अपनी गर्लफ्रेंड को प्रपोज करते दिख रहे हैं। मिस्टरबीस्ट ने परिवार की मौजूदगी में गर्लफ्रेंड को प्रपोज किया। थिया ने बॉयफ्रेंड के प्रपोजल का जवाब 'हां' में दिया। तस्वीरों में, दोनों प्रेमी मैचिंग क्रिसमस स्वेटर पहने दिख रहे हैं।