Dark Mode
रंगदारी प्रकरण में गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा एक ओर अपराधी गिरफ्तार

रंगदारी प्रकरण में गैंगस्टर रोहित गोदारा गैंग से जुड़ा एक ओर अपराधी गिरफ्तार

बीकानेर। जय नारायण व्यास कॉलोनी में किराये के मकान पर रहने वाले ट्रांसपोर्ट कारोबारी लक्ष्मीनारायण सारस्वत के घर में घुस कर अस्सी लाख रूपये की रंगदारी वसूली के लिये उसकी पत्नि झमकू देवी को धमकाने के मामले में पुलिस ने गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग से जुड़े एक ओर अपराधी सेरूणा निवासी हरिओम सारस्वत पुत्र शिरतन सारस्वत को गिरफ्त में ले लिया है। बताया जाता है कि हरिओम ने भी वारदात के दौरान रैकी करने में शामिल था,वारदात में उसका नाम उजागर होने के बाद वह फरार होने फिराक में था लेकिन मंगलवार की रात पुलिस टीम ने उसे धर दबोचा। पुलिस के मुताबिक हरिओम सारस्वत पिछले लंबे समय से गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग की संपर्क में है,जो गंगाशहर थाने में दर्ज रंगदारी वसूली एक मामले में जेल जा चुका है। एएसपी सिटी दीपक शर्मा ने बताया कि लक्ष्मीनारायण सारस्वत के मकान में घुस कर उसकी पत्नि को धमकाने वाले आरोपी जेठूसिंह की गुरूवार को जेल में शिनाख्त परेड कराई जायेगी। वारदात के सिलसिले में अब तक की जांच पड़ताल में सामने आया है कि गैंगस्टर रोहित गोदारा ने पलाना के हिस्ट्रीशीटर रतन सिंह राजपूत को लक्ष्मीनारायण सारस्वत से रंगदारी वसूली की जिम्मेदारी सौंपी थी। रतन सिंह ने ही अन्य बदमाशों से संपर्क किया और ट्रांसपोर्ट व्यवसायी लक्ष्मीनारायण सारस्वत के परिवार को निशाने पर लिया। इसके लिए लक्ष्मीनारायण के चाचा मनोज सारस्वत से संपर्क किया गया। मनोज से घर की लोकेशन और पत्नी के बारे में रिपोर्ट ली गई। ये रिपोर्ट उसे गैंग में शामिल करते हुए ली गई थी या फिर झूठ बोलकर, इस बारे में पुलिस जांच चल रही है। योजना के मुताबिक महिला के घर बदमाश भेजे गए। जिन्होंने लक्ष्मीनारायण की पत्नी को धमकाया और बच्चों के किडनेप की चेतावनी दी। इसके लिए जेठू सिंह पुत्र भोजू सिंह निवासी रायसर, किशोर पुत्र लाल सिंह निवासी आबू रोड को जिम्मा सौंपा गया। इन दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। दो से अभी पुलिस पूछताछ कर रही है। एक की शिनाख्त परेड भी कराई जा सकती है। वहीं दूसरी अपराध जगत में तहलका मचा रहे कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा की गैंग के खौफ को खत्म करने में जुटी बीकानेर पुलिस ने गत मंगलवार को बड़ी कार्यवाही करते हुए गैंग से जुड़े हार्डकोर क्रिमिनल हरिओम रामावत को राजपासा के शिंकजे में लेकर उसे कारागार की सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। यह जानकारी देते हुए एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आरोपी हरिओम रामावत पर लूट, हकैती, हत्या के प्रयास, अवैध हथियार, फिरौती सरीखे पन्द्रह  प्रकरण दर्ज है। यह रोहित गौदारा गैंग का मुख्य सदस्य और जिले का हार्डकोर अपराधी है। इसके खिलाफ पुलिस अधीक्षक बीकानेर ने राजस्थान असामाजिक क्रियाकलाप निवारण अधिनियम के तहत जिला मजिस्ट्रेट के समक्ष इस्तगासा पेश किया था। जिसके धारा (3) राजपासा एक्ट के तहत अपराधी हरिओम रामावत को निरूद्ध करने के आदेश जारी किए गए थे। जिसकी पालना में मंगलवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर केन्द्रीय कारागृह में भेजा गया है। जिला बीाकनेर पुलिस ने इसी तरह के आदतन हार्डकोर अपराधियों को चिन्हित कर सूची तैयार की गई। इसके खिलाफ भविष्य में उक्त अधिनियम में कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस के अनुसार हरिओम रामावत की दिवंगत गैंगस्टर राजू ठेहट व मुसेवाला मर्डर के आरोपियों के संपर्क में था।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!