Dark Mode
चिकित्सा शिविरों का आयोजन सामाजिक सरोकारों से जोड़ता है : ऊर्जा मंत्री

चिकित्सा शिविरों का आयोजन सामाजिक सरोकारों से जोड़ता है : ऊर्जा मंत्री

कोटा। ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने कहा कि अपने परिजनों की पुण्य स्मृति में चिकित्सा शिविर जैसे आयोजन सामाजिक सरोकारों से जोड़ते हैं। चिकित्सा शिविर का आयोजन महत्वपूर्ण है क्योंकि इन शिविरों के माध्यम से स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलती है।
नागर रविवार को दीगोद में पुरोहित किशनचंद शर्मा उदपुरिया की स्मृति में स्वर्गीय कन्हैयालाल रतन भाई मडिया चौरिटेबल ट्रस्ट एवं राम चिकित्सालय, दीगोद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित निःशुल्क मेगा चिकित्सा एवं जांच शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि अपने जन्मदिन या अन्य शुभ अवसर पर एक पौधा जरूर लगाएं। यह धरती हमारी मां है और इसके प्रति हमारी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त राजेंद्र सिंह शेखावत, ट्रस्ट के संयोजक एलएन शर्मा, सह संयोजक यज्ञदत्त हाडा, ट्रस्ट के अध्यक्ष विमल चंद जैन, महामंत्री डॉ. ऐश्वर्य शर्मा, पूर्व जिला प्रमुख गोविंद सिंह परमार, डॉ. विजय सरदाना, डॉ. एम.एल. अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
गुजराती समाज के कार्यक्रम में शामिल हुए ऊर्जा मंत्री
ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर रविवार को यहां महावीर नगर तृतीय स्थित विवेकानंद स्कूल में गुजरात राज्य बिन निवासी प्रतिष्ठान (एनआरजीएफ) एवं अखिल राजस्थान गुजराती समाज, कोटा द्वारा आयोजित कार्यक्रम श्गुजरात डायस्पोराश् में शामिल हुए।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नागर ने कहा कि 2014 के बाद विश्व में भारत के प्रति सोच बदली है। भारत के प्रति इस नजरिए को बदलने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अहम योगदान है। ऊर्जा मंत्री ने कहा गुजरात के लोगों ने अपनी लगन और निष्ठा से देश एवं विदेशों में सफल व्यवसायी के रूप में अपनी एक अलग पहचान कायम की है। उन्होंने कहा कि राजस्थान में रह रहे गुजराती भाईयों को राज्य सरकार की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम में भाजपा शहर जिलाध्यक्ष राकेश जैन भी उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!