Dark Mode
सोनवा पेयजल पाईप लाईन के लिए खोदे गये गड्ढे  बन रहै परेशानी का सबब 

सोनवा पेयजल पाईप लाईन के लिए खोदे गये गड्ढे  बन रहै परेशानी का सबब 

 
रायथल - बारां. रायथल कस्बे मे इन दिन ठेकेदार द्वारा सोनवा पेयजल परियोजना पानी सप्लाई के लिए शीशी रोड़ पर मशीन द्वारा गड्ढा खोदकर पाईप लाईन बिछाने का कार्य किया जा रहा है ! लेकिन ठेकेदार द्वारा शीशी रोड़ पर खोदे गये गड्ढों को काम होने पर वापस गिली मिट्टी से भर दिया जाता है जिसमे माला से भरे वाहन टेक्टर ट्राली पिकअप दो पहिया वाहन आदि पस रहै है साथ ही कस्बे की गलियों मे भी जगह जगह शीशी रोड़ को खोद कर पटक रखा है जिससे जनता को समस्याऔ का सामना करना पड़ा रह है ! कुछ दिन पहले पाईप जोड़ने के लिए खोदे गये गड्ढे मे एक गौवंश की रात के अंधेरे में गिरने से मौत हो चुकी है ! इन गड्ढों को लेकर गांव के कई लोगो ने पाईप लाईन डालने वाले कर्मचारियों से बात कि तो लोगों को सन्तोष जनक जवाब नहीं मिला व कहा गया की काम पूरा होने पर देखा जायेगा ! इसको लेकर लोगों मे नाराजगी है ! भाजपा मण्डल महामंत्री  दिनेश दाधीच रायथल ,कोशल शर्मा, मनोज मालव , पवन , बुद्धि शर्मा , रधुवीर मालव आदि ने बताया कि पाईप लाईन डालने के कारण ठेकेदार ने अच्छी भली शीशी रोड़ पर बड़े बड़े गड्डे खोदकर सूरत बिगाड़ दि गई ! पुर्व कृषि मंत्री प्रभूलाल सैनी के समय   सम्पूर्ण कस्बे मे मजबूत व दमदार शीशी रोड़ बनाई थी लेकिन अब सोनवा पेयजल परियोजना की पाईप लाईन डालने के लिए ठेकेदार ने जगह जगह खोदकर इसकी सूरत बिगाड़  जिसके कारण आये दिन दुर्घटना का अंदेशा  बना रहता है ! कहे तो किससे कहे ना कोई देखने वाला ना कोई सुनने वाला !
  अभी पाईप लाईन डालने का कार्य चल रहा है है जैसे ही काम खत्म हो जायेगा खोदे गये गड्ढों को पत्थर डालकर उपर शीशी कर दि जायेगी !

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!