
खोया मोबाइल लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय
फलोदी. जोधपुर से फलोदी आते समय रेल में मिले मोबाईल को उसके मालिक को लौटाकर फलोदी निवासी व्यास ने ईमानदारी का परिचय दिया। फलोदी निवासी आईलाल माली ने बताया कि उनके परिचित मनीष देवासी का मोबाइल आज शुक्रवार को जोधपुर से ओसियां आते समय ट्रेन में ही छूट गया ओर वे ओसिया में ट्रेन से नीचे उतर कर घर चले गए। उन्हें कुछ समय बाद फोन का स्मरण हुआ तो पता चला कि वो तो ट्रेन में ही रह गया। इस पर उन्होंने मोबाइल नम्बर पर कॉल किया तो सामने से फलोदी भाजपा शहर अध्यक्ष शिवकुमार व्यास से बात हुई जिन्होंने बताया कि जिस सीट पर वे बैठे थे उनके पास ही मोबाइल पड़ा मिला है ओर इस समय वो उनके पास है। इस पर मोबाइल मालिक मनीष देवासी ने फलोदी में अपने परिचय को फ़ोन करके अपना मोबाइल वापस लेने को बोला। इस पर आईलाल माली फलोदी रेलवे स्टेशन पर आया और अपने परिचय का मोबाइल शिवकुमार व्यास से वापस लेकर ओसिया भिजवाया।