Dark Mode
आंगनबाड़ी केंद्र बसई के 40 बच्चों को वितरित किए स्वेटर

आंगनबाड़ी केंद्र बसई के 40 बच्चों को वितरित किए स्वेटर

  • आशीर्वाद मेटरनिटी होम कृष्णा हॉस्पिटल का मानव सेवा का अनूठा प्रयास

कोटपुतली। चिकित्सा सेवाओं के साथ मानव सेवा के लक्ष्य को लेकर आशीर्वाद मेटरनिटी होम कृष्णा हॉस्पिटल ने आंगनबाड़ी केंद्र बसई सेकंड के 40 बच्चों को स्वेटर वितरित किए। इस अवसर पर मेनेजमेंट डायरेक्टर लीलाराम यादव और प्रबंधक राजेंद्र कसाना ने बताया कि गरीब, बेसहारा, दिव्यांग, नेत्रहीन, अनाथ और विधवाओं की सहायता के लिए अस्पताल सतत प्रयासरत है।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने स्वेटर पाकर खुशी जाहिर की। एडवोकेट शेरसिंह जाट ने कहा कि आशीर्वाद मेटरनिटी होम और कृष्णा हॉस्पिटल आधुनिक चिकित्सा सेवाओं के साथ-साथ मानवीय मूल्यों को स्थापित कर रहे हैं। उन्होंने अस्पताल की टीम का आभार व्यक्त किया।
इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूनम देवी, सहायिका मनीषा और मीना देवी ने भी अस्पताल के प्रयासों की सराहना की। पूर्व सरपंच बसई ने अस्पताल प्रबंधन का धन्यवाद देते हुए कहा कि यह संस्थान न केवल बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान कर रहा है, बल्कि जरूरतमंदों की सहायता करके मानव सेवा का एक उदाहरण प्रस्तुत कर रहा है।
कार्यक्रम में लक्ष्मी देवी, रूपकला, सीमा देवी, शारदा देवी, केला देवी, ज्योति और बूगलेश देवी सहित अन्य महिलाएं उपस्थित रहीं।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!