नाना पाटेकर ने ऐसे तय किया आर्मी से लेकर अभिनय तक का सफर
बॉलीवुड के मंझे हुए अभिनेता नाना पाटेकर आज यानी की 01 जनवरी को अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका पूरा नाम विश्ननाथ गजानन पाटेकर है। वह सिर्फ अभिनय ही नहीं बल्कि फिल्म मेकिंग और स्क्रिप्ट राइटिंग के लिए भी जाने जाते हैं। इसके साथ ही नाना पाटेकर को 3 राष्ट्रीय पुरस्कार और 4 फिल्मफेयर पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है। फिर साल 2013 में नाना पाटेकर को पद्म भूषण से भी सम्मानित किया गया था। तो आइए जानते हैं उऩके जन्मदिन के मौके पर अभिनेता नाना पाटेकर के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के गांव मुरुद-जंजीरा में 01 जनवरी 1951 को नाना पाटेकर का जन्म हुआ था। उन्होंने कठिन दौर में फिल्मी करियर की शुरूआत की थी और मजह 13 साल की उम्र से वह काम करने लगे थे। नाना ने हिंदी और मराठी फिल्मों में काम किया है और अपने अलग अंदाज से दर्शकों का दिल जीता है। एक समय वह भी था जब नाना दिन की केवल एक मील लिया करते थे और उनकी कमाई सिर्फ 35 रुपए महीना हुआ करती थी। लेकिन वर्तमान समय में नाना पाटेकर करोड़ों रुपए के मालिक हैं। अभिनेता ने अपने फिल्मी करियर की शुरूआत फिल्म 'गगन' से की थी। इस फिल्म में नाना ने निगेटिव रोल निभाया था।