मंहगाई राहत कैंप का अवलोकन किया, गारंटी कार्ड वितरण किए
डूंगरपुर। विधायक गणेश घोगरा ने आज ग्राम पंचायत बौखला एवं ग्राम पंचायत सेरावाड़ा मे राज्य सरकार द्वारा आयोजित मंहगाई राहत कैंप का अवलोकन कर राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी प्रदान कर मंहगाई राहत कार्ड एवं भूमि आवंटन पत्र वितरण किए। इस अवसर पर बिछीवाड़ा प्रधान देवराम रोत,बिछीवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष दीक्षांत पाटीदार, ब्लॉक उपाध्यक्ष रामलाल पंडवाला,मण्डल अध्यक्ष प्रेमप्रकाश मोलात, रूपलाल वरहात, संजय जोशी, यूवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष पवन गमेती, ब्लॉक महासचिव सुरेश वरहात, प्रवीण भगोरा, सेरावाडा सरपंच हीरालाल डोडा, उप सरपंच अशोक वरहात, उप सरपंच बौखला प्रकाश मोलात, वार्ड पंच मंजुला देवी, रणछोड़ डोडा, चंदू डोडा, बाबूलाल डीलर, मणिलाल वरहात, कांग्रेस कार्यकर्ता वल्लभ कृष्ण, बाबूलाल मोलात, शंकर सिंह, बाबूलाल डोडा, विपिन डोडा, लक्ष्मण भाई विहात, शांतिलाल भगोरा, शंकर भाई खराड़ी, कालूराम डोडा, बंशीलाल डोडा, कैलाश डोडा, मुकेश यादव, सुंदर तबियाड एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।