तम्बाकू नियंत्रण को लेकर हुई कार्यशाला
उदयपुर। आरएनटी मेडिकल कॉलेज उदयपुर में राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के निदेशक के निर्देशानुसार तम्बाकू नियंत्रण को उदयपुर जिले में मजबूती देने के लिये बुधवार को प्रधानाचार्य एवं नियन्त्रक डॉ. विपिन माथुर की अध्यक्षता में कार्यशाला हुई। जयपुर से आये विषय विशेषज्ञ और राजस्थान कैन्सर फाउण्डेशन के अध्यक्ष डॉ. राकेश गुप्ता ने बताया कि तम्बाकू खाना-पीना स्वयं अपने में एक रोग है। हर तम्बाकू भोगी को इसे तत्काल रूप से छोड़ने के लिये उचित उपचार दिया जाए।
डॉ. विपिन माथुर ने कहा कि तम्बाकू मुक्त जीवन ही श्रेष्ठतम और रोग रहित जीवन है। महाराणा भूपाल राजकीय चिकित्सालय उदयपुर में शीघ्र ही सभी विभागों की सहभागिता के साथ एक केन्द्र को सुचारू रूप से चलाया जायेगा। डॉ. गुप्ता ने यह भी कहा कि तम्बाकू भोगी रोगियों की कोडिंग भी की जानी चाहिए । जिससे अन्तर्राष्ट्रीय रोग वर्गीकरण द्वारा तम्बाकू रोगियों की संख्या का पता चल सकेगा। यह सब सामुदायिक चिकित्सा विभाग, रेडियोथेरेपी और मनोचिकित्सा विभाग द्वारा छात्रों और फेकल्टी के सशक्तिकरण द्वारा किया जायेगा। अंत में आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र राठौड़ ने आभार जताया।