
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर दौसा में योग और स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
दौसा। पतंजलि योग समिति, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट, परमार्थ योग सेवा संस्थान, महिला पतंजलि योग समिति एवं वैदिक वनस्थली विद्यालय गायत्री नगर के संयुक्त तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर एवं विशेष योग सत्र का आयोजन किया गया।
समिति के जिला प्रवक्ता एवं सह जिला प्रभारी लोकेश शर्मा संस्कृत ने बताया कि कार्यक्रम का शुभारंभ पतंजलि योग समिति के जिला संरक्षक रामजीलाल झंगिनिया, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सवाईमाधोपुर कृष्णा शर्मा, एडवोकेट विनोद विजय, ओमप्रकाश महेश्वरा, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी योगगुरु सुरेश शर्मा, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के जिला प्रभारी शिवरतन नायला, जिला प्रवक्ता एवं सह जिला प्रभारी लोकेश शर्मा संस्कृत, प्रहलाद गुर्जर, राजेश विधूड़ी, जगमोहन मीना, पतंजलि योग समिति के कार्यालय प्रभारी मनोज खंडेलवाल, पतंजलि योग समिति के सह जिला प्रभारी सत्यनारायण गुप्ता, पतंजलि महिला योग समिति की जिला प्रभारी ममता गुप्ता, महामंत्री कविता शर्मा, वैदिक वनस्थली विद्यालय के संचालक उपेंद्र जैमन एवं नरेश जैमन ने दीप प्रज्ज्वलन कर किया। कीर्ति शर्मा ने विभिन्न आसनों और प्राणायाम का अभ्यास कराया। पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी योग गुरु सुरेश शर्मा ने बताया कि इस आयोजन में सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। योग गुरु ने सभी से प्रतिदिन योग करने का आग्रह किया और कहा कि प्रतिदिन योग भवन इंदिरा कॉलोनी में योग की कक्षा प्रातः और सायं निशुल्क चलती है। यज्ञ आचार्य रामजीलाल शर्मा के नेतृत्व में एक विशेष यज्ञ भी संपन्न हुआ, जिसमें रोगों के निवारण को विशेष आहुतियां दी गई। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी कृष्णा शर्मा ने योग को जीवन का अभिन्न अंग बताते हुए कहा कि बिना दवा के यदि कोई बीमारी को समाप्त कर सकता है, तो वह केवल योग है। सभी को नियमित योग करना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों की प्रतिभाशाली महिलाओं का सम्मान किया गया, जिनमें से मंजू शर्मा, संजू शर्मा, पुष्पा, मधु, हिमानी, शिवानी, जिज्ञासा गुर्जर, सुमन लता जैमन, पूजा, गायत्री मीणा, आरुषि, विजय, राखी, वंदना, कीर्ति, संतोष, सपना, पूनम, रेखा, ललिता, नेहा, कविता शर्मा, सुनीता, गीता खंडेलवाल, कौमिका खंडेलवाल शामिल रहीं।
शिवम लैब के नवल खंडेलवाल एवं सी एच ओ उम्मेद सिंह गुर्जर राजाहेड़ा द्वारा सभी की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की गई। कार्यक्रम के अंत में सभी को विशेष अल्पाहार, काढा एवं फल वितरित किए गए। समापन कल्याण मंत्र के साथ किया गया।
विद्यालय संचालक उपेंद्र जैमन एवं नरेश जैमन ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम में पतंजलि महिला योग समिति की जिला प्रभारी ममता गुप्ता, महामंत्री कविता शर्मा, भरत शर्मा ट्रस्ट के जिला प्रभारी शिव रतन नायला, जिला संरक्षक रामजीलाल जंघीनिया, विनोद विजय, ओमप्रकाश महेश्वरा, रोटरी के नवल खंडेलवाल, अशोक गुप्ता, अजीत शर्मा, निरंजन शर्मा, जितेंद्र फर्राशपुरा आदि उपस्थित रहे।