
सोने की चेन लूटने की वारदात करने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
झालावाड़। फरवरी माह में शाम के समय खण्डिया चौराहे पर रास्ते में जाती हुयी महिला के गले से सोने की चेन लूटने की वारदात घटित हुयी थी। कोतवाली पुलिस द्वारा सोने की चेन लूटने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये दो शातिर चेन स्नेचर को गिरफ्तार कर कब्जे से लूटी गयी सोने की चेन बरामद करने में बडी सफलता अर्जित की है।
पुलिस से मिली जानकारी अनुसार फरवरी महिने में शाम के
समय खण्डिया चौराहे पर रास्ते में जाती हुयी महिला के गले से सोने की चेन लूटने की वारदात घटित हुयी थी। थानाधिकारी कोतवाली चन्द्रज्योति के नेतृत्व में टीमो का गठन किया। टीमो द्वारा सीसीटीवी फुटेज खगांल कर कडी-कडी से जोडकर कडी मेहनत व लगन से घटना के बाद से लगातार सदिग्ध व्यक्तियो पर निगरानी रखते हुये सोने की चेन लूटने वाले अभियुक्तो के बारे में पता लगाया जाकर वारदात को अंजाम देने वाले अभियुक्त 1. साहिल खां व 2. मनीष को कडी मशक्कत से गिरफ्तार कर अभियुक्तो के कब्जे से लूटी गयी सोने की चेन बरामद करने में बडी सफलता अर्जित की है। अभियुक्तो से वारदात में संलिप्त अन्य बदमाशो के बारे में अनुसधांन किया जा रहा है।