Dark Mode
अमृत महोत्सव का शुभारंभ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जमा रंग

अमृत महोत्सव का शुभारंभ, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से जमा रंग

बारां। महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री डॉ. मंजू बाघमार ने कृषि उपज के मंडी प्रांगण में बुधवार देर शाम जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता, राजीविका के समन्वय से आयोजित अमृत महोत्सव 2026 का उद्घाटन किया। इसके साथ ही राजसखी मेले, अमृत महोत्सव मेले का भी शुभारंभ किया गया।राज्यमंत्री द्वारा कार्यक्रम में बालिकाओं और महिलाओं के समग्र सशक्तिकरण की इस अभिनव पहल का स्वागत कर, विभाग द्वारा दी जा रही सेवाओं की सराहना की। राज्य मंत्री द्वारा महिला संरक्षण, सुरक्षा से संबंधित कानूनों, नियमों के प्रति जागरूक होने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में लोक कलाकारों व महाविद्यालय की छात्राओं ने लोक नृत्य व नृत्य की प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में राज्य एवं विभाग की फ्लैगशिप लाडो प्रोत्साहन योजनान्तर्गत नवजात बालिकाओं को बेबी किट और राजकीय जनजाति आवासीय बालिका छात्रावासों में आवश्यक सामग्री किट वितरण किए गए। जिले में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला अधिकारिता एवं जिला ब्रांड एम्बेसडर डॉ सुधीरा के सहयोग से राजकीय कन्या महाविद्यालय में विकसित बेटी लाइब्रेरी का विधिवत उद्घाटन भी किया गया। शुक्रवार को कवि सम्मेलन व शनिवार को फैशन शो एवं राष्ट्रीय बालिका दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलक्टर भंवरलाल जनागल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद राजवीर सिंह चौधरी, महिला अधिकारिता सहायक निदेशक राकेश कुमार वर्मा, राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक राजीव सिंह तोमर, सूचना एवं जनसंपर्क सहायक निदेशक योगेंद्र शर्मा, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी मोहन लाल जयपाल, बाल विकास परियोजना अधिकारी विकास कुमार गोयल, आयुक्त नगर परिषद भुवनेश मीणा, महिला अधिकारिता के ब्लॉक स्तरीय अधिकारीगण, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारीगण जिला प्रशासन, राजीविका समूह, बाल अधिकारिता से संबंधित विभागों के अधिकारीगण सहित बड़ी संख्या में महिलाएं, बालिकाएं, प्रबुद्धजन, पत्रकारगण, स्वयं सहायता, महिला जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!