बारां: आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति किया जागरूक
बारां। सड़क सुरक्षा समिति द्वारा जिला परिवहन अधिकारी डॉ. कल्पना शर्मा के नेतृत्व में माहेश्वरी पब्लिक स्कूल छीपाबड़ौद, पीएचसी बटावदा एवं आसपास के आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए पम्पलेट वितरण अभियान चलाया गया। अभियान का उद्देश्य विद्यार्थियों, स्वास्थ्य संस्थानों में आने वाले नागरिकों एवं आमजन तक यातायात नियमों की जानकारी पहुंचाना रहा। पम्पलेट के माध्यम से दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट पहनने, चारपहिया वाहन चालकों के लिए सीट बेल्ट लगाने, तेज गति से वाहन न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने, मोबाइल फोन का उपयोग करते हुए वाहन न चलाने तथा नाबालिगों को वाहन न देने जैसे महत्वपूर्ण नियमों की विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर एनजीओ सदस्य हरीश कुमार एवं रघुवीर विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर ही दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की कि वे अपने परिवार एवं समाज में सड़क सुरक्षा के संदेश को आगे बढ़ाएं। विद्यालय परिवार की ओर से डायरेक्टर धर्मेंद्र काकाणी ने सड़क सुरक्षा समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे जागरूकता कार्यक्रम बच्चों और आमजन दोनों के लिए अत्यंत उपयोगी हैं। कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों एवं आमजन को सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय स्टाफ, पीएचसी स्टाफ, सड़क सुरक्षा समिति बारां एवं स्वयंसेवकों का विशेष योगदान रहा।