Dark Mode
बारां: विद्यार्थियों ने किया ‘वंदेमातरम-150’ प्रदर्शनी का अवलोकन

बारां: विद्यार्थियों ने किया ‘वंदेमातरम-150’ प्रदर्शनी का अवलोकन

बारां। राष्ट्रगीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में सूचना केन्द्र के हॉल में आयोजित प्रदर्शनी का विद्यार्थियों एवं आमजन द्वारा अवलोकन किया जा रहा है। मंगलवार को गजनपुरा स्थित पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक वि़द्यालय के छात्र-छात्राओं और स्टाफ ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा वंदेमातरम की गौरव गाथा से परिचित हुए। भारतीय लोक कला एवं संस्कृति विभाग के सहयोग से आयोजित प्रदर्शनी को 31 जनवरी तक अवलोकनार्थ खुला रखा गया है। जिसमें जिले के विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रदर्शनी का अवलोकन कराया जा रहा है। ताकि वे राष्ट्रगीत वंदेमातरम से जुड़ी गौरवपूर्ण ऐतिहासिक घटनाओं एवं स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान से परिचित हो सकें। वंदेमातरम-150 थीम पर आयोजित इस प्रदर्शनी में बंकिमचन्द्र चटर्जी द्वारा रचित राष्ट्रगीत वंदेमातरम की ऐतिहासिक भूमिका को दर्शाया गया है। प्रदर्शनी में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान राष्ट्रगीत द्वारा देश को एकता के सूत्र में बांधने, देशप्रेम की भावना को सशक्त करने तथा जनआंदोलन में इसकी प्रेरणादायक भूमिका से जुड़े रोचक एवं तथ्यपरक विवरणों का समावेश किया गया है। साथ ही राष्ट्रगीत से संबंधित गौरवपूर्ण प्रसंगों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान का चित्रात्मक प्रस्तुतीकरण भी किया गया है। साथ ही एलईडी स्क्रीन पर वंदेमातरम गीत से जुड़े घटनाक्रमों और स्वाधीनता आंदोलन का भी प्रदर्शन किया जा रहा है।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!