Dark Mode
बारां: गिरदावर सर्किलों पर ग्राम उत्थान शिविरों का आयोजन जारी

बारां: गिरदावर सर्किलों पर ग्राम उत्थान शिविरों का आयोजन जारी

बारां। मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के निर्देशानुसार जिले में प्रत्येक गिरदावर सर्किल पर विशेष ग्राम उत्थान शिविरों के तहत 31 जनवरी को बारां में अटल सेवा केन्द्र कोयला, शाहबाद में केलवाड़ा, अटरु में सकतपुर, किशनगंज में गरड़ा, छबड़ा में निपानिया, अंता में पलायथा तथा छीपाबड़ौद के टांचा में विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। शिविरों में अधिक से अधिक कृषकों एवं पशुपालकों की सहभागिता सुनिश्चित करते हुए कृषि एवं संबद्ध विभागों की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत तारबंदी, डिग्गी एवं फार्म पॉण्ड निर्माण, पाइपलाइन स्वीकृतियां, बैलों से खेती योजना में प्रोत्साहन राशि, ड्रिप एवं फव्वारा सिंचाई, सौर पम्प, सॉयल हेल्थ कार्ड, किसान क्रेडिट कार्ड, सहकारी ऋण, गोदाम एवं कृषि उपकरणों के आवेदन, पशुओं का बीमा पंजीकरण, टीकाकरण व कृत्रिम गर्भाधान, स्वामित्व कार्ड वितरण, सहकारी सदस्यता, महिला स्वयं सहायता समूह ऋण आवेदन, सहकारी बैंक खाते खोलना, युवा स्वरोजगार एवं पीएम सूर्यघर योजना के पंजीकरण जैसे कार्य किए जाएंगे।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!