
ब्यावर : ब्रिटिश संसद में भामाशाह सुनील खेतपालिया को मिला भारत गौरव अवार्ड
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा
ब्यावर। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति ब्यावर के अध्यक्ष,प्रमुख उद्योगपति व समाजसेवी श्री सुनील खेतपालिया को समाज सेवा के क्षेत्र में उनके असाधारण योगदान के लिए ब्रिटिश संसद के हाउस आफ कामन्स में गुरुवार को भारत गौरव अवार्ड से सम्मानित किया गया। साथ ही सामंजस्य प्रवीण चंदन चेन्नई को भी सम्मान से नवाजा गया। विदेशी धरती पर यह उपलब्धि हासिल कर राजस्थान मूल के इन दोनों अनमोल प्रतिभाओं ने इतिहास रच दिया है। दुनिया के 18 देशों के गणमान्य लोग लंदन में आयोजित इस भव्य एवं गौरवपूर्ण समारोह के साक्षी रहे। ब्यावर में जन्मे चेन्नई के उद्योगपति व समाजसेवी श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति ब्यावर के अध्यक्ष श्री सुनील खेतपालिया एवं सांचौर मूल के श्री प्रवीण चंदन को संस्कृति युवा संस्था द्वारा 12वें भारत गौरव अवॉर्ड समारोह में प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, दुपट्टा देकर ‘‘भारत गौरव’’ के अलंकरण से सम्मानित किया गया। मेहंदीपुर बालाजी मंदिर के महंत डॉ. नरेश पुरी के सानिध्य में आयोजित इस समारोह में ब्रिटिश सांसद, लंदन के मेयर उपस्थित थे। श्री सुनील खेतपालिया एवं प्रवीण चंदन के साथ जावेद अख्तर, लंदन में रह रही हिंदुस्तान जिंक की चेयरपर्सन और वेदांता ग्रुप की निदेशक किरण अग्रवाल, मनोज मुंतशिर, पद्मश्री पुरस्कार विजेता अंतर्राष्ट्रीय लोक कलाकार गुलाबो सपेरा, पद्मश्री-पद्मभूषण कार्डियोलॉजिस्ट प्रो. डॉ. तेजस पटेल, फैशन डिजाइनर पद्मश्री माधव अगस्ती, अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक आचार्य इंडोनेशिया डॉ. आई मेड दरमयासा व राजस्थान की 5 हस्तियों के साथ 25 प्रतिभाएं भारत गौरव अलंकरण से सम्मानित हुई। कार्यक्रम में श्रीमती शोभा खेतपालिया, समीक्षा एवं हर्षित खेतपालिया भी उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि देश की अनमोल प्रतिभाओं ने अपने कार्यों से भारत की ताकत और संभावनाओं से विश्व को परिचित करवाया है। मुख्यमंत्री शर्मा ने लंदन के समय अनुसार गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास पर देर रात वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से लंदन में ‘भारत गौरव अवार्ड’ समारोह को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल भारतीय प्रतिभाओं के सम्मान का उत्सव ही नहीं, बल्कि भारत और यूनाइटेड किंगडम के बीच मजबूत और सौहार्दपूर्ण संबंधों का भी प्रतीक है। मुख्यमंत्री ने समारोह में सम्मानित प्रतिभाओं को बधाई देते हुए कहा कि ‘भारत गौरव अवार्ड’ समारोह देश की असीम संभावनाओं, हमारी एकता और वैश्विक मंच पर हमारी बढ़ती ताकत का प्रतीक है। संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष पंडित सुरेश मिश्रा ने कहा कि लंदन की संसद में आकर यह सम्मान समारोह आयोजित करना हम सभी के लिए गौरव की बात है। जिन विभूतियों को आज भारत गौरव अवार्ड मिला है मैं उनसे यही विनती करता हूं कि वह देश के विकास के लिए युवाओं को आगे लाएं। समारोह में लंदन के सांसद नवेंदु मिश्रा, यूनाइटेड किंगडम की पूर्व केन्द्रीय मंत्री और हाउस ऑफ लॉर्ड्स की सदस्य बैरोनेस संदीप वर्मा, हाउस ऑफ लॉर्ड्स के सदस्य रामी रेंजर, लंदन के पूर्व मेयर सुनील चोपड़ा, पूर्व सांसद वीरेंद्र शर्मा, प्रयाग महाकुंभ के सलाहकार राकेश के. शुक्ला सहित गणमान्यजन उपस्थित रहे। श्री वर्द्धमान शिक्षण समिति ब्यावर के मंत्री डॉ नरेन्द्र पारख ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि आगामी 13 जुलाई को श्री खेतपालिया के ब्यावर आगमन पर विदेश यात्रा संघ के तत्वावधान में नागरिक अभिनन्दन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।