
ब्यावर : जलभराव से प्रभावित लोगों को समय पर सहायता मिलें-महिमा कुमारी
- सीएम शर्मा ने सांसद महिमा कुमारी से जमीनी हालात की जानकारी ली
ब्यावर। क्षैत्रीय सांसद श्रीमती महिमा कुमारी मेवाड़ ने जानकारी दी कि राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने उन्हें फोन कर राजसमंद संसदीय क्षेत्र में वर्षा की स्थिति की जानकारी ली। सांसद ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि संपूर्ण राजसमंद संसदीय क्षेत्र में स्थिति नियंत्रण में है, हालांकि जैतारण क्षेत्र में भारी वर्षा के कारण कुछ स्थानों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हुई है। सांसद ने बताया कि उन्होंने राजसमंद संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों के कलेक्टरों से वार्ता की है और उन्हें सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके। इसके अतिरिक्त, जैतारण नगर पालिका और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भी संपर्क कर सहयोगात्मक प्रयासों की अपील की गई है, जिससे कि जलभराव से प्रभावित लोगों को समय पर सहायता मिल सके। सांसद श्रीमती माहिमा कुमारी मेवाड़ ने राजसमंद संसदीय क्षेत्र की जनता से अपील की है कि वे सुरक्षित रहें और उन क्षेत्रों की यात्रा से बचें जहां जलभराव हुआ है। साथ ही, उन्होंने सभी नागरिकों से इस संकट की घड़ी में एक-दूसरे की सहायता करने और प्रशासन का सहयोग करने की भी अपील की।