चित्तौड़गढ़: साप्ताहिक बैठक में बजट घोषणाओं एवं फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा की
चित्तौड़गढ़। साप्ताहिक समीक्षा बैठक मंगलवार को जिला ग्रामीण विकास अभिकरण सभागार में अतिरिक्त जिला कलक्टर (प्रशासन) प्रभा गौतम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों से विभिन्न विभागीय योजनाओं बजट घोषणाओं, फ्लैगशिप योजनाओं के अंतर्गत कार्यों की प्रगति की विभागवार समीक्षा करते हुए अधिकारियों को कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे आवश्यक रूप से राजकाज पर पेंडिंग फाइलों का एवं संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र निस्तारण करें।बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर ने ग्रामों उत्थान शिविर की प्रगति की जानकारी ली एवं पशुपालन विभाग एवं कृषि विभाग के अधिकारी को ज्यादा से ज्यादा लोगों को शिविर के माध्यम से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
सड़क सुरक्षा की बैठक
बैठक में गत बैठक में चर्चा किए गए बिंदुओं की अनुपालना की समीक्षा की गई। मुख्य रूप से ओवरलोडिंग को स्थायी रूप से बंद करने, गंगरार फ्लाईओवर निर्माण कार्य की प्रगति की समीक्षा तथा राष्ट्रीय राजमार्गों पर आवारा पशुओं को हटाने जैसे प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की गई। इसके साथ ही e-DAR पर लंबित प्रकरणों के संबंध में चर्चा की गई तथा जिले में स्पॉट पर हो रही दुर्घटनाओं के सुधार हेतु संबंधित एजेंसियों जैसे NHAI, PWD, नगर परिषद एवं अन्य विभागों को आवश्यक कदम उठाकर अनुपालना रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। पुलिस एवं परिवहन विभाग द्वारा प्रवर्तन (Enforcement) के संबंध में की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई तथा जिले में चिन्हित 27 दुर्घटना संभावित स्थलों (ब्लैक स्पॉट) पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए।
बैठक में सड़क दुर्घटना पीड़ितों को कैशलेस उपचार एवं राहवीर योजना का अधिक से अधिक लाभ दिलाने पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही आगामी 7 दिवस में सभी विभागों को DASAP (जिला सड़क सुरक्षा कार्य योजना) तैयार कर अनुमोदन हेतु प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में अतिरिक्त जिला कलक्टर रामचंद्र खटीक सहित PWD-NH, NHAI, नगर परिषद, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग, NIC, IRAD तथा अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।