Dark Mode
धौलपुर: बालिका स्कूल ने मनाया भारतीय मानक ब्यूरो का स्थापना वर्ष

धौलपुर: बालिका स्कूल ने मनाया भारतीय मानक ब्यूरो का स्थापना वर्ष

धौलपुर। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय, धौलपुर (राजस्थान) के स्टैंडर्ड क्लब 4378 के द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो की प्लेटिनम जुबली समारोह का आयोजन किया गया। भारतीय मानक ब्यूरो के शानदार अतीत के जश्न को यादगार बनाने के लिए विद्यार्थियों हेतु पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य अर्चना मिश्रा ने बताया कि स्टैंडर्ड क्लब के माध्यम से विद्यार्थियों में वैज्ञानिक सोच एवं मानक युक्त जीवन की भावना का विकास होता है। मेंटर अनुपम पाराशर ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में कुल 74 विद्यार्थियों तथा ब्यूरो के टेक्निकल रिसोर्स पर्सन अतुल चौहान ने सहभागिता की। विद्यार्थियों ने विभिन्न स्टैंडर्ड, हॉल मार्किंग, ट्रेडमार्क, एवं खाद्य मानकों को दर्शाते हुए एक से बढ़कर एक पोस्टर प्रस्तुत किए। प्रतियोगी के पश्चात विद्यार्थियों ने अल्पाहार प्राप्त किया। निर्णायक दल के सदस्यों ने उच्च मानकों पर पोस्टरों का मूल्यांकन किया। जिसके परिणामस्वरूप 1000 रुपये का प्रथम पुरस्कार लकी बघेल, 750 रुपये का द्वितीय पुरस्कार उर्वशी त्यागी, 500 रुपये का तृतीय पुरस्कार रश्मि गुर्जर एवं 250 रुपये का सांत्वना पुरस्कार भूमि बघेल ने प्राप्त किया। धौलपुर जिला बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष तथा न्यायाधीश समकक्ष मधु शर्मा एवं प्रधानाचार्य महोदया द्वारा विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र दिए गए। उप प्राचार्य मंजू जादौन एवं भगवान सिंह मीणा ने स्टैंडर्ड क्लब 4378 की शानदार उपलब्धियों का लेखा जोखा अतिथियों के समकक्ष प्रस्तुत किया। भारतीय मानक ब्यूरो की असाधारण उपलब्धियों के सम्मान में गुलाब का पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे। सामूहिक राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन हुआ। धन्यवाद ज्ञापन एवं संचालन मेंटर अनुपम पाराशर ने किया।

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!