धौलपुर: सड़क सुरक्षा को लेकर क्विज प्रतियोगिता का आयोजन
धौलपुर। जिला परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग द्वारा राजस्थान सरकार के आदेश के अनुपम में मनाई जा रहे राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत एस एन महाविद्यालय में क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। क्विज प्रतियोगिता में परिवहन निरीक्षक श्रीकांत कुमावत द्वारा महाविद्यालय के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई और उनसे यातायात संबंधित क्विज के माध्यम से प्रतियोगिता आयोजित किया। प्रतियोगिता में एनएसएस की छात्राएं विजई रही। कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा साइबर फ्रॉड को लेकर नाटक का मंचन किया गया जिसे उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा। साइबर फ्रॉड नाटक मंचन में छात्र छात्राएं राज, संजना, गरिमा, मुस्कान, प्रीती, गौरी, प्रिंसी, कोमल, सूर्या, अनिकेश, मोक्ष, ट्विंकल, जितिक्षा, पूर्वी ने महत्वपूर्ण भागीदारी निभाई। संस्था प्राचार्य डॉ एस. पी. अवस्थी, संस्था सचिव डॉ संजय शर्मा, संस्था कोषाध्यक्ष ब्रिजेश कुमार त्यागी एवं सह आचार्य प्रमोद कुमार झा, शिविर प्रभारी प्रथम इकाई श्रीमती रिचा शर्मा, शिविर प्रभारी द्वितीय इकाई अर्पिता त्रिवेदी एवं समस्त स्टाफ उपस्थित रहा। विजेता प्रतिभागियों को जिला परिवहन विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह के माध्यम से सम्मानित किया गया।