
डीडवाना : पूर्व विधायक चेतन डूडी के जन्म दिवस पर लगाए पेड़ पौधे
- पूर्व विधायक के आवास पर कार्यकर्ताओं की लगी भीड़ दी जन्मदिन की बधाई
डीडवाना। विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के पूर्व विधायक रहे चेतन डूडी के जन्मदिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इन कार्यक्रमों के तहत पेड़ पौधे लगाए गए।साथ ही केक काटकर पूर्व विधायक का जन्मदिन मनाया गया। पूर्व विधायक चेतन डूडी के जन्म दिवस पर उनके आवास पर कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गई। और सभी कार्यकर्ता हाथों में फूल मालाए गुलदस्ता लेकर पूर्व विधायक के आवास पर पहुंचे।पूर्व विधायक को माला पहनाकर गुलदस्ता भेंटकर साफा पहनाकर मुंह मीठा कराकर उन्हें जन्म दिवस की बधाइयां दी।साथ ही सभी कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में पूर्व विधायक ने केक काटकर अपना जन्मदिवस मनाया।वहीं पूर्व विधायक ने पर्यावरण संरक्षण को लेकर पेड़ पौधे भी लगाए।पूर्व विधायक के द्वारा नागौर रोड पर स्थित कांग्रेस कार्यालय में विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे लगाए।पेड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण की शपथ लेकर आमजन को ज्यादा से ज्यादा पेड़ पौधे लगाने की अपील अपने जन्मदिवस पर पूरे विधायक ने की पूर्व विधायक के जन्म दिवस पर युवा कांग्रेस के द्वारा भी एक अभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत पूरे जिले में पूर्व विधायक के जन्म दिवस पर विभिन्न प्रकार के पेड़ पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाए जाएंगे।