Dark Mode
सिविल लाइन में मजिस्ट्रेट के निवास पर लगी आग

सिविल लाइन में मजिस्ट्रेट के निवास पर लगी आग


दौसा . दौसा के सिविल लाइन स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश प्रेमलता सैनी के निवास पर अचानक आग लग गई। आग लगने से आसपास के क्वार्टर के लोगो में अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर सदर थाना पुलिस व दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर बड़ी मुश्किल के साथ काबू पाया गया। सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लालचंद कायल भी मौके पर पहुंचे। मौजूद लोगों की भीड़ को दूर हटाया गया। दमकल की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया । एएसपी जानकारी देते बताया कि क्वार्टर में अंदर बेडरूम में आग लगी है। इसमें कई घरेलू सामान चल गया है नुकसान का आकलन किया जा रहा है और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है। गनीमत यह है कि आग लगने के समय क्वार्टर में कोई भी नहीं था जिससे कोई जनहानि होने से बच गई। आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। 

Comment / Reply From

You May Also Like

Newsletter

Subscribe to our mailing list to get the new updates!